राष्ट्रीय

Vice Presidential Election: NDA प्रत्याशी जगदीप धनखड़ ने भरा नामांकन पर्चा, PM मोदी ने जताई जीत की उम्मीद

Vice Presidential Election: उपराष्ट्रपति पद के एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने आज अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। उनके साथ पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित बीजेपी के अन्य शीर्ष नेता मौजूद थे। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग छह अगस्त को होगी।

Jul 18, 2022 / 03:55 pm

Prabhanshu Ranjan

NDA’s Vice President Candidate Jagdeep Dhankhar files Nomination

Vice Presidential Election: राष्ट्रपति चुनाव के लिए चल रही वोटिंग के बीच आज उपराष्ट्रपति पद के एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के समय जगदीप धनखड़ के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित बीजेपी के अन्य शीर्ष नेता मौजूद थे। जगदीप धनखड़ के नामाकंन दाखिल करने की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए दी।

पीएम मोदी ने जगदीप धनखड़ के नामांकन की चार तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा कि कई पार्टियों के मंत्री, सांसद और नेताओं ने साथ जगदीप धनखड़ जी ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। मुझे विश्वास है कि वो एक एक्सीलेंट और इंस्पायरिंग उपराष्ट्रपति साबित होंगे। पार्लियामेंट की लाइब्रेरी बिल्डिंग में जगदीप धनखड़ ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ बीजेपी के साथ-साथ एनडीए के अन्य घटक दलों के नेता भी मौजूद रहे।

 

https://twitter.com/jdhankhar1?ref_src=twsrc%5Etfw

विपक्षी दलों की उम्मीदवार कल भरेंगी अपना नामांकन-
बताते चले कि छह अगस्त को उपराष्ट्रपति का चुनाव होगा। जिसमें एनडीए प्रत्याशी जगदीप धनखड़ का मुकाबला विपक्षी दलों की उम्मीदवार मार्करेट अल्वा से होगा। बताते चले कि वरिष्ठ कांग्रेस नेती और पूर्व केंद्रीय मंत्री मार्करेट अल्वा के विपक्षी दलों के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा रविवार को एनसीपी नेता शरद पवार ने की थी। अपने नाम की घोषणा के बाद मार्करेट अल्वा ने विपक्षी दलों की सराहना की थी। विपक्षी दलों की ओर से यह जानकारी दी गई थी कि मार्करेट अल्वा 19 जुलाई यानि की कल अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगी।

यह भी पढ़ेंः जानिए कौन हैं जगदीप धनखड़, जिन्हें NDA ने बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार

छह अगस्त को होगी उपराष्ट्रपति पद की वोटिंग-
दूसरी ओर बता दें कि मौजूदा उपराष्ट्रपति वेकैंया नायडू का कार्यकाल 11 अगस्त को समाप्त हो रहा है। उनका कार्यकाल समाप्त होने से पहले छह अगस्त को देश के अगले उपराष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग होगी। वोटिंग के बाद नतीजे भी उसी दिन घोषित हो जाएगा। मौजूदा संख्या बल के अनुसार एनडीए प्रत्याशी जनदीप धनखड़ का उपराष्ट्रपति चुनाव जीतना लगभग तय माना जा रहा है। बता दें कि राजस्थान के झूंझनु जिले से आने वाले जगदीप धनखड़ इस समय पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हैं। राजनीति से पहले वो राजस्थान हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जाने-माने वकील थे।

Hindi News / National News / Vice Presidential Election: NDA प्रत्याशी जगदीप धनखड़ ने भरा नामांकन पर्चा, PM मोदी ने जताई जीत की उम्मीद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.