राष्ट्रीय

J&K: एनसी विधायक की रैली पर भीड़ ने किया हमला, दर्जनों घायल, BJP पर लगाया आरोप

Jammu Kashmir MLA Mob Attack: नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक नजीर अहमद खान की रैली पर भीड़ ने हमला कर दिया। इस घटना में दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए है।

श्रीनगरOct 30, 2024 / 04:57 pm

Ashib Khan

Jammu Kashmir: उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में मंगलवार देर शाम नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक नजीर अहमद खान (Nazir Ahmed Khan) की रैली पर भीड़ ने हमला कर दिया। इस घटना में दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां से तीन को श्रीनगर के अस्पताल में रेफर कर दिया। मौके पर पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए धुएं के गोले दागे और स्थिति पर काबू पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

BJP पर लगाया आरोप

NC विधायक नजीर अहमद खान ने बीजेपी कार्यकर्ताओं और प्रतिद्वंद्वी बीजेपी नेता फकीर मोहम्मद खान के रिश्तेदारों पर रैली पर हमला करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि रैली को बीजेपी समर्थकों ने जानबूझकर निशाना बनाया और उनके समर्थकों को चोट पहुंचाई। वहीं बीजेपी नेता फकीर मोहम्मद खान के बेटे एजाज अहमद खान ने नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायक नजीर खान के आरोपों का खंडन किया है। 

बीजेपी कार्यकर्ताओं के घरों पर किया पथराव- एजाज

एजाज अहमद खान ने कहा कि विधायक नजीर खान की रैली में आए समर्थकों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के घरों पर पथराव किया, जिसके चलते लोगों ने इसका विरोध किया। एजाज ने यह भी दावा किया है कि इस झड़प में उनके कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं और कई घरों को भी क्षति पहुंची है। इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए जांच शुरू कर दी। 

गुरेज से विधायक है नजीर अहमद खान

बता दें कि नजीर अहमद खान गुरेज से विधायक है। जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में नजीर अहमद खान ने बीजेपी प्रत्याशी फकीर मोहम्मद खान को 1132 वोटों से हराया था। एनसी नेता नजीर अहमद खान को 8378 वोट मिले जबकि फकीर अहमद खान को 7246 वोट मिले। 
यह भी पढ़ें

दीवाली से पहले दिल्ली के इन कर्मचारियों को मिली बड़ी खुशखबरी, अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान

Hindi News / National News / J&K: एनसी विधायक की रैली पर भीड़ ने किया हमला, दर्जनों घायल, BJP पर लगाया आरोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.