राष्ट्रीय

नवीन जिंदल को भी कन्हैया लाल की तरह जान से मारने की मिली धमकी, दिल्ली पुलिस से की शिकायत

राजस्थान के उदयपुर में हुई टेलर कन्हैया लाल की हत्या का असर अब राजधानी दिल्ली में दिखने लगा है। यहां बीजेपी के पूर्व नेता नवीन जिंदल को भी इसी तरह जान से मारने की धमकी मिली है। बता दें कि ऐसी धमकी उन्हें पहले भी मिली थी, जिसके बाद परिवार ने दिल्ली छोड़ दिया।

Jun 29, 2022 / 09:31 am

धीरज शर्मा

Naveen Jindal Get Threat To Kill Like Tailor Kanhaiya Lal Complaint To Delhi Police

राजस्थान के उदयपुर में हुई दर्जी कन्हैया लाल की हत्या का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। खास बात यह है कि इसका असर राजधानी दिल्ली तक देखने को मिल रहा है। दरअसल पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी के बाद भारतीय जनता पार्टी से निकाले गए नवीन जिंदल ने जान से मारने की धमकी मिलने की पुलिस में शिकायत की है। जिंदल ने कहा कि उन्हें बुधवार सुबह ई-मेल के जरिए कन्हैया लाल की तरह ही जान से मारने की धमकी मिली है। इस धमकी भरे ई-मेल की जानकारी नवीन जिंदल ने तुरंत दिल्ली पुलिस को दे दी और सुरक्षा की भी मांग की है।
नवीन जिंदल ने ट्वीट करते हुए कहा कि मुझे एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इसकी सूचना ‘मैंने पीसीआर को दे दी है और डीसीपी पूर्वी दिल्ली, साइबर सेल और दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से इस पर तुरंत संज्ञान लेने को कहा है।

यह भी पढ़ें – कन्हैया के परिवार को 31 लाख मुआवजे का ऐलान, आतंकी हमले की आशंका से केंद्र ने Rajasthan भेजी NIA की टीम

https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%89%E0%A4%A6%E0%A4%AF%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
नवीन जिंदल को यह धमकी ई-मेल के जरिए दी गई है। जिंदल ने कहा, ‘मुझे बुधवार सुबह करीब 6 बजकर 43 मिनट पर एक के बाद एक 3 ईमेल आए। इसमें उदयपुर में भाई कन्हैया लाल की गर्दन काटने का वीडियो अटैच करते हुए मेरी और मेरे परिवार की भी ऐसी गर्दन काटने की धमकी दी गई है। मैंने PCR को सूचना दे दी है।’
उलेमा-ए-हिंद ने की कन्हैया की हत्या
दूसरी तरफ जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने उदयपुर में हुए जघन्य हत्याकांड की कड़ी निंदा की। मौलाना हकीमुद्दीन कासमी ने कहा है कि ”जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया उसे किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता, यह देश के कानून और हमारे धर्म के खिलाफ है।’
हत्याकांड के बाद उदयपुर में हिंसा के भी कुछ मामले सामने आए. इसके बाद कर्फ्यू लगा दिया गया। पूरे राजस्थान में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई।

नवीन जिंदल पर बड़ा खतरा क्यों?
दरअसल टेलर कन्हैयालाल ने 15 जून को पुलिस को पत्र लिखकर अपनी हत्या की आशंका जताई थी और सुरक्षा मांगी थी। वहीं पुलिस की कहना है कि दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता करवाया गया था। बावजूद इसके कन्हैया लाल को मौत के घाट उतार दिया गया।

ऐसे में नवीन जिंदल को भी बीते कुछ समय से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। यही वजह है कि कन्हैया की हत्या ने जिंदल पर खतरा और बढ़ा दिया है। हालांकि धमकियों के बाद जिंदल का परिवार दिल्ली छोड़ चुका है।

यह भी पढ़ें – एसआइटी जांच, एक माह तक धारा 144, 24 घंटे इंटरनेट बंद

Hindi News / National News / नवीन जिंदल को भी कन्हैया लाल की तरह जान से मारने की मिली धमकी, दिल्ली पुलिस से की शिकायत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.