यह भी पढ़ें – कन्हैया के परिवार को 31 लाख मुआवजे का ऐलान, आतंकी हमले की आशंका से केंद्र ने Rajasthan भेजी NIA की टीम नवीन जिंदल को यह धमकी ई-मेल के जरिए दी गई है। जिंदल ने कहा, ‘मुझे बुधवार सुबह करीब 6 बजकर 43 मिनट पर एक के बाद एक 3 ईमेल आए। इसमें उदयपुर में भाई कन्हैया लाल की गर्दन काटने का वीडियो अटैच करते हुए मेरी और मेरे परिवार की भी ऐसी गर्दन काटने की धमकी दी गई है। मैंने PCR को सूचना दे दी है।’
दूसरी तरफ जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने उदयपुर में हुए जघन्य हत्याकांड की कड़ी निंदा की। मौलाना हकीमुद्दीन कासमी ने कहा है कि ”जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया उसे किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता, यह देश के कानून और हमारे धर्म के खिलाफ है।’
नवीन जिंदल पर बड़ा खतरा क्यों?
दरअसल टेलर कन्हैयालाल ने 15 जून को पुलिस को पत्र लिखकर अपनी हत्या की आशंका जताई थी और सुरक्षा मांगी थी। वहीं पुलिस की कहना है कि दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता करवाया गया था। बावजूद इसके कन्हैया लाल को मौत के घाट उतार दिया गया।
ऐसे में नवीन जिंदल को भी बीते कुछ समय से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। यही वजह है कि कन्हैया की हत्या ने जिंदल पर खतरा और बढ़ा दिया है। हालांकि धमकियों के बाद जिंदल का परिवार दिल्ली छोड़ चुका है।
यह भी पढ़ें – एसआइटी जांच, एक माह तक धारा 144, 24 घंटे इंटरनेट बंद