इसका कोई मुकाम नहीं होता,
किस्मत वालो को मिलते हैं सच्चे दोस्त,
सच्चे दोस्त से आगे कोई जहाँ नहीं होता।
हैप्पी नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे! सच्चा दोस्त हमे कभी गिरने नहीं देता
ना किसी की नजरों में, ना किसी के कदमों में।
नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे की बधाई!
इस दोस्ती को कम होने मत देना,
दोस्त मिलेंगे हमसे भी अच्छे,
पर इस दोस्त की जगह,
किसी और को मत देना।
नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे की शुभकामनाएं! तेरे जीवन की हम पहचान बन जाएंगे,
तेरे होंठों की मुस्कुराहट बन जाएंगे,
जब कभी भी हो जिंदगी में तेरा मुश्किलों से सामना,
हम तो तेरा सारा आसमान बन जाएंगे।
नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे की हार्दिक बधाई !
आपके बिना, आपको भूलकर ये जिंदगी ना रहेगी.
हमारी आपकी दोस्ती तब तक बनी रहेगी,
जब तक कि ये दुनिया सलामत रहेगी।
नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे की ढेरों शुभकामनाएं ! क्यूँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,
क्यूँ गम को बाँट लेते हैं दोस्त,
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है,
फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त
Happy National Best Friend Day 2024!
मंजिले कदम चूमे तेरी,
आज दिन है ”दोस्ती” का,
तू सदा खुश रहे ये दुआ है मेरी।
Happy National Best Friend Day!