scriptNational Best Friend Day 2024: बेस्ट फ्रेंड डे पर अपने दोस्तों को भेजें ये प्यार भरे मैसेज, शायरी-Quotes और दें स्पेशल दिन की बधाई | National Best Friend Day 2024 wishes quotes message friendship shayari in hindi | Patrika News
राष्ट्रीय

National Best Friend Day 2024: बेस्ट फ्रेंड डे पर अपने दोस्तों को भेजें ये प्यार भरे मैसेज, शायरी-Quotes और दें स्पेशल दिन की बधाई

National BestFriend Day 2024: दोस्ती दोस्तों की तरह अनमोल रिश्ता होता है। आज 8 जून को लोग अपने जीवन को रोशन करने वाली दोस्ती के लिए नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे (National Best Friend Day) सेलिब्रेट करते हैं। आप भी अपने प्रिय दोस्तों को ये मैसेज या विशेज दे कर उन्हें सरप्राइज दें-

नई दिल्लीJun 08, 2024 / 12:06 pm

Akash Sharma

National Best Friend Day 2024 shayari
National BestFriend Day Wishes 2024: दोस्ती दोस्तों की तरह अनमोल रिश्ता होता है। इस रिश्ते के तार दिल से जुड़े होते हैं। ये रिश्ता इतना खुबसूरत है कि आप अपने दोस्त के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। ये रिश्ता और खास तब बन जाता है जब आपको इस रिश्ते में एक दोस्त का सच्चा साथ मिल जाता है। जैसे ही कैलेंडर 8 जून को आता है, लोग अपने जीवन को रोशन करने वाली दोस्ती के लिए नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे सेलिब्रेट करते हैं। इस स्पेशल दिन पर अपने प्यारे दोस्तों को भेजे ये प्यार भरे मैसेज और बनाये उनके इस दिन और भी ज्यादा स्पेशल। आप भी अपने प्रिय दोस्तों को ये मैसेज या विशेज दे कर उन्हें सरप्राइज दें-
दिल का रिश्ता है दोस्ती,
इसका कोई मुकाम नहीं होता,
किस्मत वालो को मिलते हैं सच्चे दोस्त,
सच्चे दोस्त से आगे कोई जहाँ नहीं होता
हैप्पी नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे!

सच्चा दोस्त हमे कभी गिरने नहीं देता
ना किसी की नजरों में, ना किसी के कदमों में
नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे की बधाई!
National Best Friend Day wishes
उम्मीदों को टूटने मत देना,
इस दोस्ती को कम होने मत देना,
दोस्त मिलेंगे हमसे भी अच्छे,
पर इस दोस्त की जगह,
किसी और को मत देना।
नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे की शुभकामनाएं!

तेरे जीवन की हम पहचान बन जाएंगे,
तेरे होंठों की मुस्कुराहट बन जाएंगे,
जब कभी भी हो जिंदगी में तेरा मुश्किलों से सामना,
हम तो तेरा सारा आसमान बन जाएंगे।
नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे की हार्दिक बधाई !
सदा आपसे मिलने की हमारी चाहत रहेगी,
आपके बिना, आपको भूलकर ये जिंदगी ना रहेगी.
हमारी आपकी दोस्ती तब तक बनी रहेगी,
जब तक कि ये दुनिया सलामत रहेगी।
नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे की ढेरों शुभकामनाएं !

क्यूँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,
क्यूँ गम को बाँट लेते हैं दोस्त,
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है,
फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त
Happy National Best Friend Day 2024!
आसमा में निगाहें हो तेरी,
मंजिले कदम चूमे तेरी,
आज दिन है ”दोस्ती” का,
तू सदा खुश रहे ये दुआ है मेरी।
Happy National Best Friend Day!

Hindi News / National News / National Best Friend Day 2024: बेस्ट फ्रेंड डे पर अपने दोस्तों को भेजें ये प्यार भरे मैसेज, शायरी-Quotes और दें स्पेशल दिन की बधाई

ट्रेंडिंग वीडियो