राष्ट्रीय

आप 1 सांसद को दबा रहे थे, जनता ने आपके 63 सांसदों को घर बैठा दिया, TMC सांसद महुआ मोइत्रा का PM मोदी पर हमला

Loksabha: लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने भारतीय जनता पार्टी पर काफी करारा हमला किया।

नई दिल्लीJul 01, 2024 / 06:45 pm

Prashant Tiwari

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने भारतीय जनता पार्टी पर काफी करारा हमला किया। सदन में अपनी बात को रखते हुए महुआ ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को अपने निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि पिछली बार आपने विपक्ष के सांसदों को जिस तरह से परेशान किया उसे जनता देख रही थी और इस चुनाव में उसने अपना हिसाब बराबर कर लिया।
जनता ने आपके 63 सांसदों को घर बैठा दिया

धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान चर्चा करते हुए महुआ मोइत्रा ने कहा कि पिछली बार जब मैं यहां खड़ी थी तो मुझे बोलने नहीं दिया गया। लेकिन सत्ताधारी दल ने एक सांसद की आवाज दबाने की बहुत भारी कीमत चुकाई है। मुझे दबाने की कोशिश में जनता ने 63 आपके सदस्य स्थायी रूप से घर पर बैठा दिया।
डरिए मत सुनते जाइए सर- महुआ

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा जैसे ही सदन में बोलने के लिए अपनी सीट पर खड़ी हुईं, तभी पीएम मोदी अपनी सीट से उठ कर बाहर जाने लगे। इस पर टीएमसी सांसद महुआ ने कहा कि वो पीएम से आग्रह करती हैं कि वो उनकी बातों को सुनें। उन्होंने कहा कि आप ढाई घंटे यहां बैठे रहे और ये भी सुनते हुए जाइए सर। डरिए मत,डरिए मत सर.. दो बार आ गए सर। आप चुनाव प्रचार के दौरान दो बार मेरे इलाके में आए थे सर। आज तो सुनते जाइए सर। कोई बात नहीं ये मेरा दुर्भाग्य है।
ये भी पढ़ें: ममता के राज में ‘मिनी पाकिस्तान’ बन गया बंगाल, सरकार के संरक्षण में हो रहा बलात्कार, रिपोर्ट में दावा

Hindi News / National News / आप 1 सांसद को दबा रहे थे, जनता ने आपके 63 सांसदों को घर बैठा दिया, TMC सांसद महुआ मोइत्रा का PM मोदी पर हमला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.