नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का सबसे बड़ा और प्रमुख कारण यह है कि वे हर बार एक कुशल वक्ता के रूप में सामने आए हैं। वे अपनी पार्टी की स्टार प्रचारक हैं और यहां तक कि राज्यों के चुनाव में भी उनकी वाक कुशलता का लाभ उनकी पार्टी लेती है। विरोधी चाहे कुछ भी कहें, लोग मोदी को सुनना चाहते हैं। बीते कुछ सालों मोदी लहर के कांग्रेस सहित कोई भी विपक्ष पार्टी बीजेपी के सामने नहीं ठीक पाई है।
प्रधानमंत्री मोदी एक चतुर रणनीतिकार के तौर पर भी जाने जाते है। वे कई मामलों में एक कुशल रणनीतिकार प्रधानमंत्री साबित हो चुके है। इसका सबसे ज्यादा असर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देखने को मिला है। चाहे पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवाद को लेकर भारत का रवैया हो, चीन के खिलाफ सीमा विवाद पर भारत का कूटनीतिक रूख हो या फिर रूस यूक्रेन युद्ध के बाद अमेरिका और पश्चिमी देश के साथ ना जाकर रूस की खिलाफत ना करना हो। आज पूरी दुनिया पीएम मोदी की तारीफ करती नहीं थक रही है।
प्रधानमंत्री ने बनाया जनभागीदारी को ताकत, जन शक्ति में दिखाई आस्था
पीएम मोदी की एक सबसे अच्छी खूबी यह है कि वे जल्द ही लोगों को कनेक्ट कर लेते है। इस विशेषता उनकी लोगप्रियता में बढोतरी का प्रमुख कारण है। वह यह है कि वे लोगों से खुद को बहुत ही सरलता से और प्रभावी रूप से कनेक्ट कर पाते हैं। यह बात उनके सभी भाषणों, खासतौर चुनावी भाषणों में खास तौर पर दिखाई देती है।
बीते कुछ सालों से पीएम मोदी की लोगप्रियता में लगातार वृद्धि हो रही है। ऐसा कहा जाता है कि प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी के पास एक सश्क्त प्रचार तंत्र है, इसी वजह से उनके विरोधी भी उनका सामना नहीं कर पा रहे है। कई बार सर्वे कराए गए और हर तरह के सर्वे में पीएम मोदी की लोकप्रियता में कमी नहीं पाई गई।