राष्ट्रीय

PM Modi Birthday: मां से मिले 5001 रुपये तो, कभी चीतों को छोड़ा, जानिए 10 साल में पीएम मोदी ने कैसे मनाया बर्थडे?

Narendra Modi’s 73rd Birthday: पीएम मोदी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। पीएम मोदी इस अवसर पर पीएम कन्वेंशन सेंटर यशोभूमि देश को समर्पित करेंगे। इस सेंटर में नेशनल और इंटरनेशनल लेवल की मीटिंग, कांफ्रेंस, ट्रेड शो आदि के आयोजन के लिए वैश्विक स्तर की सुविधाएं मिलेंगी।

Sep 17, 2023 / 08:58 am

Shivam Shukla

Narendra Modi’s 73rd Birthday

Narendra Modi’s 73rd Birthday: आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 73वां जन्मदिन है। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता देश के विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। इसके अलावा भाजपा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाएगी। इसमें बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर उसकी समस्याओं को सुनेंगे और उसका सामाधान करेंगे।

नरेंद्र मोदी जब से देश के पीएम बने हैं तब से अलग- अलग अंदाज में अपना अवतरण दिवस बनाते हैं। इस साल भी अपने जन्मदिन पर कई सारी योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। आइए जानतें हैं कि पीएम मोदी साल 2014 से अब तक कैसे अपना जन्म दिन मनाए हैं।

मां ने 5001 रुपये दिए थे उपहार

पीएम मोदी साल 2014 में अपना 64 वां जन्म दिवस मनाया था। इस दौरान उनकी मां हीराबेन ने उन्हें 5001 रुपये उपहार स्वरूप दी थीं। पीएम मोदी ने मां के दिए गए उपहार को जम्मू कश्मीर बाढ़ कोष में दान कर दिया था। इसके अलगे साल 2015 में पीएम मोदी ने अपना 65वें अवतरण दिवस मनाया था। इस दौरान उन्होंने इंडो- पाक युद्ध की स्वर्ण जयती के मौके पर आयोजित स्मारक प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके अलावा पीएम मोदी ने बैटमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल से भी मिले थे।

साल 2016 में पीएम ने अपने 66वें जन्म दिवस के अवसर पर अपनी मां का आशीर्वाद लिया था। इसके बाद उन्होंने नवसारी का दौरा किया, यहां उन्होंने द्विव्यांग लोगों को ट्राईसाइकिल वितरित की।

2017 में पीएम मोदी ने अपने जन्म दिवस के दिन मेगा सरदार सरोवर डैम प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। इसके बाद नरेंद्र मोदी इंडियन एयरफोर्स के मार्शल अर्जन सिंह के घर पर शोक संवेदना देने पहुंचे, बता दें कि मार्शल अर्जन सिंह का 16 सितंबर 2017 को निधन हो गया था।

2018 में प्रधानमंत्री ने अपना 68वां जन्मदिन मनाया। इस दौरान उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा किया और वहां स्कूली बच्चों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने बच्चों को सोलर लैम्प, स्कूल बैग, स्टेशनरी और नोटबुक उपहार भी दिया।

2019 में अपने 69वें अवतरण दिवस के अवसर पर पीएम मोदी गुजरात दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने नर्मदा नदी की पूजा अर्चना की थी और एक रैली को संबोधित किया था। इसके अलावा पीएम ने ‘नमामि नर्मदे’ महोत्सव का उद्घाटन किया और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी डेवेलेपमेंट प्रोजेक्ट का जायजा लिया।

साल 2020 में कोरोना महामारी की वजह से देश में लॉकडाउन लगा था। इस साल अपने जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी ने किसी सर्वाजनिक कार्यक्रम में भाग नहीं लिया। इस दौरान भाजपा ने सेवा सप्ताह मनाया और द्विव्यांगों को सहायक उपकरण बांटे।

Hindi News / National News / PM Modi Birthday: मां से मिले 5001 रुपये तो, कभी चीतों को छोड़ा, जानिए 10 साल में पीएम मोदी ने कैसे मनाया बर्थडे?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.