हिमाचल पुलिस ने बताया कि बैग में एक 26 वर्षीय युवती की लाश मिली है। उसका नाम शीतल कौशल है। वह मध्यप्रदेश के भोपाल की रहने वाली है। वह हरियाणा पलवल के रहने वाले अपने प्रेमी विनोद ठाकुर के साथ 13 मई को घूमने आई थी। दो दिन घूमने फिरने के बाद युवक ने युवती की हत्या कर दी और फिर फरार हो गया।
हिमाचल पुलिस ने बताया है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। युवती की हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं लगाया जा सका है। दोनों एक साथ रहते थे और दो दिन तक शहर में रहे और फिर 15 मई को विनोद ने जाने के लिए चेक आउट किया। विनोद ने जब सामान पैक किया तो युवती का शव भी एक बैग में पैक कर दिया।
SP कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चन्द्रन ने बताया कि युवती का शव मोड़ कर बैग में भरा गया था। अभी यह बताना मुश्किल है कि युवती की हत्या किस प्रकार की गई। इसकी जानकारी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी। आरोपी मौके से फरार था, लेकिन उसे पकड़ लिया गया है।