
Bihar Crime News: हत्या की ये घटना आपको हिला कर रख देगी। घटना बिहार के मुंगेर जिला की है, जहां चार दिन से गायब पति-पत्नी और बच्ची के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। पत्नी का शव घर के पास बने तालाब से बोरे में बंद मिला है लेकिन लाश की सिर कटी है। शव बरामद करने के बाद मृतका के कपड़े को देख परिजनों ने पहचाना वहीं शव के सिर की तलाश जारी है। पुलिस इस अनसुलझी पहेली को सुलझाने की कोशिश कर रही है। महिला के परिजनों ने शक जताते हुए पुलिस को आवेदन दिया है साथ ही पति को आरोपी बनाया है।
इस मामले में SDOP ने कहा कि, पति पर शक जा रहा है, कि उसी ने हत्या करके शव को ठिकाने लगाया होगा। दरअसल बरियारपुर थाना क्षेत्र के खड़िया गांव निवासी सुमित कुमार उर्फ बाबूलाल सिंह अपनी पत्नी गुड़िया देवी और चार वर्षीय बच्ची दिव्या रानी के साथ रहती थी। चार पांच दिन से उसके घर का ताला बंद था ।जब गुड़िया देवी के भाई फोन नहीं लगने के बाद बहन के घर आये तो घर बंद देखा, जिसके बाद उसने बरियारपुर थाना को सूचना दी और पुलिस ने आकर दरवाजा तोड़कर देखा तो कमरे में खून के बहुत सारे निशान थे पर किसी की बॉडी कमरे में नहीं थी।
अब इस मामले में खून से सने एविडेंस इस बात की तरफ इशारा कर रहे थे घर में कुछ गड़बड़ हुई है। पुलिस ने मामले का वैज्ञानिक ढंग से जांच करते हुए घर के बगल में स्थित तालाब से एक बड़े बोरे में बंद एक सर कटा महिला का शव को बरामद किया। जब गुड़िया के परिजनों को शव दिखाया गया तो उसने कपड़े से पहचाना कि वह शव गायब गुड़िया देवी का ही है, जिसके बाद पुलिस के द्वारा गायब सिर की खोजबीन की जा रही है, वहीं बच्ची और पति का कोई पता नहीं चल पाया है।
Published on:
06 Sept 2023 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
