मंगलसूत्र भी उतरवाया
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल शिंदे ने बताया कि डांसर के पति ने मुंब्रा थाने में मामला दर्ज कराया। इसके बाद सोनी शेट्टी नाम की पुलिस अधिकारी को मामला सौंपा गया। उसने एजेंट पर दबाव बनाया और एक दिन में पीड़िता को वापस ले आई और उसे उसके परिवार को सौंप दिया। सोना ने बताया कि दुबई पहुंचने पर एक महिला और एक पुरुष उसे रिसीव करने आए थे। कार में ही उन्होंने उसका मंगलसूत्र उतरवा दिया। इसके बाद वे उसे एक बार में लेकर गए। बाद में उसे एक कमरे में रखा। अगले दिन जब उसे शो के नाम पर लेकर गए तो पता चला कि उसे एक क्लब में डांस करना है। उसने एजेंट से भी बात की और सारी बात अपने पति को बताई।अलग-अलग लोग आकर करते थे प्रताड़ित
सोना ने बताया कि दुबई में उसे एक कमरे में बंद करके रखा गया था। उसे खाने के लिए भी एक ही टाइम दिया जाता था। जब उसने वापस भारत आने के लिए काफी हाथ-पांव जोड़े तो उन्होंने कहा कि उसे दुबई लाने में उनके छह-सात लाख रुपये खर्च हुए हैं। वे कम से कम ढाई लाख रुपये की मांग कर रहे थे। पांच-छह दिन उन्होंने उसे वहां कैद रखा। उसने बताया कि इस दौरान अलग-अलग लोग आकर उसे प्रताड़ित करते थे। पुलिस ने बताया कि सोना को भेजने वाली एजेंट को भी पता नहीं था कि दुबई में क्या होने वाला है। उन्होंने एजेंट की गलती होने से इनकार किया, लेकिन यह भी कहा कि यदि किसी रैकेट का पता चलता है तो जांच की जाएगी। सोर्स- आईएएनएस