वहीं बॉम्बे हाईकोर्ट में एनसीबी ने आर्यन की बेल का विरोध किया है। एनसीबी ने कहा है कि आर्यन खान का इंटरनेशनल ड्रग कनेक्शन मिला है। ऐसे में आर्यन को बेल दी जाती है तो वे गवाहों और केस को प्रभावित कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः Mumbai Cruise Drug Case में आर्यन खान की एंट्री से लेकर अब तक की पूरी कहानी NCB ने याचिका रद्द करने के लिए दी ये दलील इससे पहले एनबीसी ने आर्यन और उसके अन्य साथियों की जमानत का विरोध करते हुए हाईकोर्ट में जवाब दाखिल किया। NCB ने आरोप लगाया है कि केस से संबंधित गवाहों को खरीदने और प्रभावित करने की कोशिश की गई है।
इस संबंध में उन्होंने प्रभाकर साईल के एफिडेविट को खारिज करने की मांग भी की। NCB ने आरोप लगाया है कि प्रभाकर ने भी शाहरुख की मैनेजर पूजा डडलानी का जिक्र किया है। बेल दी तो विदेश भाग सकता है आर्यन
पूजा किसी भी गवाह को प्रभावित करने में सक्षम हैं और इससे साफ हो जाता है कि बेल मिलने से केस से जुड़े गवाहों पर दबाव बढ़ सकता है। एनसीबी ने आगे कहा कि आर्यन जमानत मिलने के बाद विदेश भी भाग सकता है।
पूजा किसी भी गवाह को प्रभावित करने में सक्षम हैं और इससे साफ हो जाता है कि बेल मिलने से केस से जुड़े गवाहों पर दबाव बढ़ सकता है। एनसीबी ने आगे कहा कि आर्यन जमानत मिलने के बाद विदेश भी भाग सकता है।
NCB ने कोर्ट से कहा है कि इन्वेस्टीगेशन को डीरेल करने के लिए केस से संबंधित अफसरों और गवाहों को निशाना बनाया जा रहा है। NCB ने रिया के केस का दिया हवाला
आर्यन खान की बेल एप्लिकेशन पर एनसीबी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि रिया के केस में बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा था कि एनडीपीएस अधिनियम के तहत सभी अपराध गैर-जमानती होते हैं।
यह भी पढ़ेंः Mumbai Cruise Ship Drug Case: अभी जेल में ही रहेगा शाहरुख खान का बेटा आर्यन, बॉम्बे हाईकोर्ट 26 को करेगा जमानत याचिका पर सुनवाई समीर की पत्नी बोली- जान से मारने की मिल रही धमकी ड्रग्स केस में एनसीबी ऑफिसर समीर वानखेड़े भी गंभीर आरोपों के घेरे में हैं। ऐसे में उनकी पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने उनकी सफाई में कहा है- मुझे पुलिस सुरक्षा दी गई है क्योंकि हमारे परिवार को जान से मारने की धमकी मिल रही है।
अगर समीर वानखेड़े को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में उनके मौजूदा पद से हटा दिया जाता है तो बहुत से लोगों को फायदा हो सकता है।