पुलिस ने बताया कि सभी यात्रियों को विमान से उतरने के लिए कहा गया और रविवार शाम को इंडिगो की उड़ान को मुंबई के लिए रवाना होने से पहले किसी भी तरह सुरक्षा कमी के लिए उनके सामान की अच्छी तरह से जांच की गई। दरअसल, हुआ ये की मंगलुरु से मुम्बई जा रही फ्लाइट में एक व्यक्ति अपने महिला दोस्त से वॉट्सएप पर चैट कर रहा था। इसी बीच व्यक्ति की चैट पर उनके बगल में बैठी एक महिला सहयात्री की नजर पड़ी।
व्यक्ति के फोन पर आए मैसेज को महिला ने तुरंत अपनी जगह से उठ कर केबिन क्रू को सूचना देते हुए अनहोनी होने की आशंका जताई। दरअसल, महिला ने व्यक्ति के चैट पर आए मैसेज, “you are a bomber” पढ़ लिया और कुछ और समझ बैठी। केबिन क्रू को महिला ने जैसे ही सूचना दी वो लोग एक्शन में आ गए और उन्होंने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को सतर्क किया और उड़ान भरने के लिए तैयार फ्लाइट को भी रोक दिया गया। पुलिस और बम स्क्वॉड भी मौके पर पहुंच गई।
इसके बाद एक-एक यात्री को बाहर उतारकर उनकी और पूरे सामान की चेकिंग की गई। करीब 6 घंटे की चेकिंग के बाद जब कुछ नहीं मिला तो विमान को रवाना कर दिया गया। मगर व्यक्ति को वहीं रोक दिया गया और विमान में चढ़ने की अनुमति नहीं दी गई। उससे कई घंटो तक पूछताछ भी की गई। बताया जा रहा है कि उसकी महिला मित्र भी मंगलुरु एयरपोर्ट पर मौजूद थी और वहां से कही जाने के लिए फ्लाइट पकड़ने वाली थी।
व्यक्ति की महिला मित्र से भी पुलिस ने पूछताछ की। दोनो से जब चैट के विषय मे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वो दोनों एक दुसरे को जानते हैं और दोस्त हैं। इस चैट का कोई अर्थ नहीं है। दरअसल वो आपस मे एक दूसरे से मजाक कर रहे थे। सोमवार को दोनों को मंगलुरु पुलिस ने थाने बुला कर भी पूछताछ की। पुलिस ने दोनो को पूछतात के बाद छोड़ दिया। पुलिस इस मामले में कुछ और तथ्यों की भी जांच करेगी। फिलहाल किसी तरह के संदेह का कोई कारण सामने नही आया है।