राष्ट्रीय

Mukesh Chandrakar Murder Case: मुकेश चन्द्रकार की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने हैदराबाद से दबोचा

Mukesh Chandrakar Murder Case: छत्तीसगढ़ के चर्चित पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड में SIT (विशेष जांच टीम) ने बड़ी सफलता हासिल की है।

नई दिल्लीJan 06, 2025 / 10:43 am

Shaitan Prajapat

Mukesh Chandrakar Murder Case: छत्तीसगढ़ के चर्चित पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड में SIT (विशेष जांच टीम) ने बड़ी सफलता हासिल की है। मामले के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्रकार को रविवार देर रात हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया गया। सुरेश चंद्रकार कांग्रेस नेता और ठेकेदार के तौर पर पहचाने जाते हैं। यह गिरफ्तारी 6 जनवरी 2025 को हुई। पत्रकार हत्याकांड होने के कारण यह मामला बेहद संवेदनशील है। मीडिया और जनता इस पर खास नजर बनाए हुए हैं।

मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी

सुरेश चंद्रकार की गिरफ्तारी के लिए SIT की टीम शनिवार को हैदराबाद रवाना हुई थी। उन्हें वहां से पकड़कर वापस छत्तीसगढ़ लाया गया। सुरेश के दो भाई, रितेश चंद्रकार और दिनेश चंद्रकार, और एक मजदूर को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इन सभी पर मुकेश चंद्रकार की हत्या में शामिल होने का आरोप है।

आरोपियों से पूछताछ जारी

बीजापुर में एसआईटी प्रभारी मयंक गुर्जर ने बताया कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को हिरासत में लिया गया है, जो वारदात के बाद से फरार था। आरोपी को कल देर रात एसआईटी ने हैदराबाद से हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की जा रही है। मयंक गुर्जर ने बताया कि तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है – जिनके नाम रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर और महेंद्र हैं। फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

राजनीतिक हलकों में भी हलचल

पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या ने प्रदेश में बड़ा राजनीतिक और सामाजिक मुद्दा खड़ा कर दिया है। मामले में शामिल आरोपियों का राजनीतिक प्रभाव होने के कारण जांच पर जनता की कड़ी नजर है। सुरेश चंद्रकार के कांग्रेस नेता होने से राजनीतिक हलकों में भी हलचल मची है।
यह भी पढ़ें

Delhi Politics: आप तो हमारी योजना लागू ही नहीं कर रहीं- शिवराज ने आतिशी को लिखी चिट्ठी, बीजेपी सांसदों की गड़करी से गुहार


अगली कार्रवाई

SIT अब मुख्य आरोपी से पूछताछ करेगी और हत्या के पीछे के कारणों और साजिश का खुलासा करने का प्रयास करेगी। जांच टीम सुरेश चंद्रकार और अन्य आरोपियों के बीच की कड़ी को जोड़ते हुए केस को मजबूत बनाने की कोशिश कर रही है।

Hindi News / National News / Mukesh Chandrakar Murder Case: मुकेश चन्द्रकार की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने हैदराबाद से दबोचा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.