राष्ट्रीय

दिल्ली-पंजाब में मां अपने बच्चों को सुना सकती है सबसे छोटी कहानी- ‘एक थी कांग्रेस’, इसपर जो जवाब आया जानकर रह जाएंगे हक्के-बक्के

Bhagwant Mann told sarcastly taht there was a Congress: इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियों में अक्सर एक दूसरे को लेकर अक्सर तलवारें खिंच जाती हैं। ऐसा ही वाकया इस बार पंजाब के एक बड़े नेता के बयान के बाद देखने को मिल रहा है।

Jan 02, 2024 / 10:53 am

स्वतंत्र मिश्र

Is there any rift in INDIA : कांग्रेस के साथ ही साथ विपक्षी पार्टियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। विपक्षी पार्टियों के नेता नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार की कुर्सी हिलाना तो चाहते हैं लेकिन विपक्ष के इंडिया गठबंधन की खुद की ही नींव हिलती डुलती हुई अक्सर नजर आती रहती है। पिछले महीने तीन राज्यों में मिली करारी हार के बावजूद विपक्षी एकजुट होने की बजाय आपस में जुबानी जंग आजमाते हुए अक्सर नजर आते रहते हैं। ऐसा ही वाकया नया साल शुरू होते ही आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से पेश हुआ। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली या पंजाब में एक मां अपने बच्चे को एक सबसे छोटी कहानी सुना सकती है, वह है ‘एक थी कांग्रेस’। जाहिर सी बात है कि यह बात कांग्रेस पार्टी को हजम नहीं हो सकती थी। भगवंत मान के बयान को लेकर कांग्रेस के एक प्रमुख नेता ने पलटवार किया है।

‘आप का अभी तो जन्म भी नहीं हो पाया’

कांग्रेस पार्टी के नेता पवन खेड़ा ने जुबानी जंग में कूदते हुए सीएम भगवंत मान को लपेटे में लिया और कहा कि ‘आप’ और मोदीजी के विचार कितने मिलते-जुलते हैं। पवन खेड़ा ने X पर एक पोस्ट डाली है और लिखा है कि आप और भाजपा का सपना कांग्रेस मुक्त भारत बनाना है। दोनों ही पार्टियां मुंह की खाएंगी। वैसे एक भोजपुरी पिक्चर का नाम है ‘एक था जोकर.’ आपने तो देखी होगी?’ वहीं कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता अशप्रीत ने आम आदमी पार्टी का मजाक उड़ाते हुए कहा कि हम यह भी नहीं कह सकते कि एक थी आम आदमी पार्टी। उन्होंने कहा कि आप को राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में नोटा से भी कम वोट पड़े तो इस हिसाब से उनका तो जन्म भी नहीं पाया। आम आदमी पार्टी अपने अस्तित्व पर झांके फिर दूसरी पार्टी पर बात करें, क्योंकि उन्हें कांग्रेस का इतिहास पता नहीं है।
सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस से नाराज हैं पार्टियां

दरअसल चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सीट शेयरिंग के सवाल पर मुख्यमत्री भगवंत मान ने कहा कि आगामी कुछ दिनों में सबकुछ साफ हो जाएगा। इस बारे में गठबंधन की बैठक में चर्चा की जाएगी। आपको बता दूं कि सीट शेयरिंग को लेकर गठबंधन में शामिल ज्यादातर पार्टियां कांग्रेस पार्टी से संतुष्ट नजर नहीं आ रही है। कभी पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी तो कभी समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव तो कभी संजय राउत का बयान इस बारे में सामने आ रहा है।

यह भी पढ़ेंआंध्र प्रदेश के सीएम जगन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला ने छोड़ा भाई का साथ, जल्द ही कांग्रेस से मिलाएगी हाथ

Hindi News / National News / दिल्ली-पंजाब में मां अपने बच्चों को सुना सकती है सबसे छोटी कहानी- ‘एक थी कांग्रेस’, इसपर जो जवाब आया जानकर रह जाएंगे हक्के-बक्के

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.