राष्ट्रीय

Cyclone Dana Landfall: आ रहा सबसे शक्तिशाली तूफान ‘दाना’, 150 ट्रेनें रद्द, 10 लाख लोग किए गए शिफ्ट

Cyclone Dana Landfall: वायु सेना के आईएल-76 और एक एएन-32 विमान को तैनात किया है।

नई दिल्लीOct 23, 2024 / 10:12 pm

Anish Shekhar

Cyclone Dana Landfall: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के 24 से 25 अक्टूबर के बीच पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटों से टकराने की आशंका है। तूफान की आशंका को देखते हुए भारतीय वायु सेना और तटरक्षक बल (आईसीजी) ने उत्तर-पूर्व में कई एहतियाती उपाय किए हैं। समुद्र में जानमाल की सुरक्षा के लिए भी उपाय किए गए हैं। रक्षा मंत्रालय का कहना है कि आईसीजी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है। चक्रवात से उत्पन्न होने वाली किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।
आईसीजी ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में जहाजों, विमानों और रिमोट ऑपरेटिंग स्टेशनों को मछुआरों और नाविकों को मौसम की नियमित चेतावनी और सुरक्षा सलाह प्रसारित करने का काम सौंपा है। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक मछली पकड़ने वाले सभी जहाजों को लगातार अलर्ट भेजे जा रहे हैं। मछुआरों से तुरंत किनारे पर लौटने तथा सुरक्षित आश्रय लेने का आग्रह किया जा रहा है। आईसीजी ने अपने जहाजों और विमानों को समुद्र में किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया है। इसके अतिरिक्त, आईसीजी के कर्मचारी त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। दाना के खौफ की वजह से ओडिशा में 10 लाख और बंगाल में डेढ़-दो लाख लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। इसके चलते 150 ट्रेनें भी रद्द कर दी गई है।

24 अक्टूबर को रद्द हुईं ये ट्रेन

  • ट्रेन नंबर 03429 सिकंदराबाद-मालदा टाउन स्पेशल एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 06087 तिरुनेलवेली-शालीमार स्पेशल एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 12703 हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 22603 खड़गपुर-विल्लुपुरम एसएफ एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 18045 शालीमार-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 22851 संतरागाछी-मैंगलोर सेंट्रल विवेक एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 12841 शालीमार-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 12663 हावड़ा-तिरुचिरापल्ली एसएफ एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 12863 हावड़ा-एसएमवीटी बेंगलुरु एसएफ एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 12863 हावड़ा-एसएमवीटी बेंगलुरु एसएफ एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 18047 शालीमार-वास्को दा गामा एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 12839 हावड़ा-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल मेल
  • ट्रेन संख्या 22644 पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 06090 संतरागाछी-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्पेशल एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 18117 राउरकेला-गुनुपुर राज्य रानी एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 08421 कटक-गुनुपुर मेमू
  • ट्रेन संख्या 08521 गुनुपुर-विशाखापत्तनम पैसेंजर स्पेशल
  • ट्रेन संख्या 07471 पलासा-विशाखापत्तनम मेमू
  • ट्रेन संख्या 20837 भुवनेश्वर-जूनागढ़ एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 18447 भुवनेश्वर-जगदलपुर हीराखंड एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 18417 पुरी-गुनुपुर एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 20842 विशाखापत्तनम-भुवनेश्वर वंदेभारत एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 22874 विशाखापत्तनम-दीघा एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 18118 गुनुपुर-राउरकेला राज्य रानी एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 22820 विशाखापत्तनम-भुवनेश्वर इंटरसिटी एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 08532 विशाखापत्तनम-ब्रह्मपुर स्पेशल एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 12842 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-शालीमार कोरोमंडल एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 22808 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-संतरागाछी एसी एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 15227 एसएमवीटी बेंगलुरु-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 20838 जूनागढ़ रोड-भुवनेश्वर एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 18448 जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 06095 तांबरम-संतरागाछी एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 12246 एसएमवी बेंगलुरु-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 18418 गुनपुर-पुरी एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 17479 पुरी-तिरुपति एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 08522 विशाखापत्तनम-गुनुपुर पैसेंजर स्पेशल
  • ट्रेन संख्या 07470 विशाखापत्तनम-पलासा मेमू
  • ट्रेन संख्या 18526 विशाखापत्तनम-ब्रह्मपुर एक्सप्रेस

25 अक्टूबर को ये ट्रेन

  • ट्रेन नंबर 09060 ब्रह्मपुर-सूरत स्पेशल एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 22873 दीघा-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 22819 भुवनेश्वर-विशाखापत्तनम इंटरसिटी एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 08531 ब्रह्मपुर-विशाखापत्तनम पैसेंजर स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 08521 गुनुपुर-विशाखापत्तनम पैसेंजर स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 18525 ब्रह्मपुर-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 08422 गुनुपुर-कटक एक्सप्रेसट्रेन नंबर 20807 विशाखापत्तनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 18418 गुनुपुर-पुरी एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 08522 विशाखापत्तनम-गुनुपुर पैसेंजर स्पेशल
  • ट्रेन संख्या 18417 पुरी-गुनुपुर एक्सप्रेस
तटीय क्षेत्र के मछुआरा समुदायों को विभिन्न चैनलों, जिसमें गांव के प्रधान भी शामिल हैं, के माध्यम से सूचित किया गया है कि वे चक्रवात के गुजरने तक समुद्र में न जाएं। आईसीजी हाई अलर्ट पर है। इसकी प्रतिबद्ध आपदा राहत टीमें सहायता, बचाव और राहत अभियान के लिए तैयार हैं। वहीं, भारतीय वायु सेना ने चक्रवात दाना की तैयारी के लिए 150 एनडीआरएफ कर्मियों और 25 टन राहत सामग्री को भुवनेश्वर पहुंचाने का काम किया है। इसके लिए वायु सेना के आईएल-76 और एक एएन-32 विमान को तैनात किया है। वायु सेना का कहना है कि यह तैनाती सुनिश्चित करती है कि चक्रवात के आने से पहले राहत कार्यों के लिए आवश्यक संसाधन मौजूद रहें। वायु सेना ने राहत सामग्री की पहली खेप बुधवार तड़के भुवनेश्वर पंहुचाई।

Hindi News / National News / Cyclone Dana Landfall: आ रहा सबसे शक्तिशाली तूफान ‘दाना’, 150 ट्रेनें रद्द, 10 लाख लोग किए गए शिफ्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.