राष्ट्रीय

कांग्रेस सांसद की आलमारी में मिला इतना कैश की गिनना भी मुश्किल, इनकम टैक्स वाले रह गए हैरान

आयकर विभाग की टीम ने झारखंड के कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद धीरज साहू के रांची और लोहरदगा स्थित आवास सहित पांच ठिकानों पर छापेमारी की।

Dec 07, 2023 / 02:48 pm

Paritosh Shahi

कांग्रेस के झारखंड से राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से इनकम टैक्स की टीम में भारी मात्रा में कैश बरामद किया है। 6 दिसंबर बुधवार को शुरू हुई इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई आज गुरुवार को भी जारी है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक धीरज साहू के करीबी शराब कारोबारी के पांच से अधिक ठिकानों पर अभी छापेमारी चल रही है, जिसमें 100 करोड़ रुपए से अधिक नकदी मिलने की सूचना है। टीम को नोटों से भरी एक अलमारी तो ऐसी मिली जिसे देखकर एक नजर में लगेगा कि यह किसी बैंक की तिजोरी है। मशीनों से नोटों की गिनती अभी जारी है।

 

बुधवार को पहुंची थी टीम

धीरज साहू का पैतृक आवास लोहरदगा में है और रांची के रेडियम रोड में भी उनका एक बंगला है। इन दोनों जगहों पर सुरक्षा बलों के साथ इनकम टैक्स की टीमें बुधवार सुबह पहुंचीं। इसके अलावा ओडिशा के सुंदरगढ़ में भी उनसे संबंधित ठिकानों पर सर्वे चल रहा है। सांसद के आवासों पर काम करने वाले कर्मचारी जब सुबह काम करने पहुंचे तो उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया।

यह पहली बार नहीं है कि इनके खिलाफ इनकम टैक्स की कार्रवाई हुई है। इससे पहले 12 दिसंबर 2019 को भी आयकर विभाग की टीम धीरज साहू के घर पहुंची थी। 2019 में रांची से दिल्ली जाने के दौरान रांची एयरपोर्ट पर लगेज स्कैनिंग में झारखंड से कांग्रेस के राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के पास से 38.5 लाख रुपए मिले थे। इस वक्त आयकर विभाग की टीम लोहरदगा स्थित आवास पहुंची थी। तब समय कम होने की वजह से रुपयों की गिनती रांची एयरपोर्ट में नहीं की जा सकी थी।

व्यावसायिक और राजनीतिक परिवार से आते धीरज साहू

राज्य सभा सांसद धीरज साहू झारखंड के एक प्रमुख व्यावसायिक और राजनीतिक परिवार से आते हैं। वह कांग्रेस की ओर से दो बार राज्यसभा के लिए चुने गए हैं। छापेमारी में भारी मात्रा में कैश, आय-व्यय से जुड़े दस्तावेजों के अतिरिक्त और क्या मिला है, इसकी जानकारी अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। बता दें कि ओडिशा में इनके रिश्तेदारों के नाम पर भी कई बड़ी कंपनियां हैं। इनमें क्वालिटी बाटलर्स प्राइवेट लिमिटेड, बलदेव साहू इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड और किशोर प्रसाद विजय प्रसाद बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।

Hindi News / National News / कांग्रेस सांसद की आलमारी में मिला इतना कैश की गिनना भी मुश्किल, इनकम टैक्स वाले रह गए हैरान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.