अब तक की सबसे लंबी हीट वेव
उत्तर भारत के कुछ हिस्से इन दिनों हीटवेव की चपेट में हैं। मई के मध्य से ही अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पार कर रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) के प्रमुख मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि इस साल का हीटवेव अब तक की सबसे लंबी लहर है। देश में करीब 24 दिन से बहुत अधिक गर्मी पड़ रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आगे स्थिति और भी खराब होगी। हीटवेव अब अधिक और बार बार आएंगी। यह पहले से तेज और अधिक समय तक बनी रहेगी। इन राज्यों में मिलने वाली है गुड न्यूज आने वाले दिनों में मॉनसून के उत्तर भारत के राज्यों समेत बाकी राज्यों में पहुंचने की संभावना है। IMD के अनुसार, मॉनसून 20 और 25 जून को गुजरात, 30 जून और पांच जुलाई को राजस्थान पहुंच सकता है। इसके अलावा, 15 जून को MP के कुछ इलाकों में मॉनसून के पहुंचने की उम्मीद है, जबकि 20 जून को बाकी इलाकों में पहुंचेगा। UP की बात करें तो यहां मॉनसून 15 से 20 जून के बीच पहुंचता है। इस बार 18-20 जून में इसके वाराणसी या फिर गोरखपुर के जरिए UP में दस्तक देने की संभावना है। दिल्ली में 27 जून को मॉनसून पहुंच सकता है। इसके बाद झमाझम बारिश होगी।