राष्ट्रीय

Monsoon Update: 20 जून तक राजस्थान में प्रवेश कर सकता है मानसून,अगले 120 घंटे में राजस्थान और मध्यप्रदेश सहित कर्नाटक में होगी तूफानी बारिश Red Alert

Today IMD Monsoon Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों में महाराष्ट्र और तटीय तथा उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। 8 से 11 जून तक महाराष्ट्र में तथा 8 और 9 जून को कर्नाटक में कहीं-कहीं अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है।

नई दिल्लीJun 09, 2024 / 02:45 pm

Anand Mani Tripathi

IMD Monsoon Update: भारतीय मौसम विभाग ने शनिवार को बताया कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून मध्य अरब सागर, दक्षिण महाराष्ट्र, तेलंगाना और दक्षिण छत्तीसगढ़ तथा दक्षिण ओडिशा के कुछ हिस्सों के साथ-साथ तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ अतिरिक्त क्षेत्रों में आगे बढ़ गया है। अगले 2-3 दिनों में मध्य अरब सागर के शेष हिस्सों और मुंबई, तेलंगाना सहित महाराष्ट्र के कुछ अतिरिक्त क्षेत्रों में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं।
तेजी गति से बढ़ रहा है मानसून
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया है कि मानसून की गति कायम है। अगले पांच दिनों में महाराष्ट्र और तटीय तथा उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। 8 से 11 जून तक महाराष्ट्र में तथा 8 और 9 जून को कर्नाटक में कहीं-कहीं अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है।
अगले पांच दिन में यह होगी झमाझम बारिश
कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ व्यापक रूप से हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अगले पांच दिनों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होगी।
20 जून तक राजस्थान पहुंच सकता है मानसून
मध्य प्रदेश में 8 और 9 जून को छिटपुट ओलावृष्टि और तेज़ हवाएँ (50-60 किमी प्रति घंटे) भी चल सकती हैं। इस अवधि के दौरान राजस्थान में भी धूल भरी आंधी और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया है कि राजस्थान में मानसून 20 जून तक प्रवेश कर सकता है। इसके बाद राज्य में अच्छी बारिश हो सकती है और लोगों को गर्मी से भी राहत मिलेगी।
मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
कोंकण और गोवा में 09 और 10 जून को अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा (64.5-115.5 मिमी) से लेकर बहुत भारी वर्षा (115.5-204.4 मिमी) एवं अत्यंत भारी वर्षा (>204.4 मिमी)जबकि 11 जून 2024 को अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा(64.5-115.5 मिमी)से बहुत भारी वर्षा (115.5-204.4 मिमी) होने की संभावना है उत्तर आंतरिक कर्नाटक में 09 एवं 10 जून 2024 को भारी (64.5-115.5 मिमी) से बहुत भारी वर्षा (115.5-204.4 मिमी) के साथ अत्यंत भारी वर्षा (>204.4 मिमी) होने की बहुत संभावना है। उप-हिमालय पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम में 09 से 12 जून 2024 के दौरान भारी (64.5-115.5 मिमी) से लेकर बहुत भारी वर्षा (115.5-204.4 मिमी) होने की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश में 12 एवं 13 जून 2024 को भारी (64.5-115.5 मिमी) से लेकर बहुत भारी वर्षा (115.5-204.4 मिमी) होने की संभावना है।
तटीय कर्नाटक में 09 एवं 10 जून 2024 को भारी (64.5-115.5 मिमी) से बहुत भारी वर्षा (115.5-204.4 मिमी) के साथ अत्यंत भारी वर्षा (>204.4 मिमी) होने की बहुत संभावना है। दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 09 से 12 जून 2024 के दौरान भारी (64.5-115.5 मिमी) से लेकर बहुत भारी वर्षा (115.5-204.4 मिमी) होने की संभावना है। मध्य महाराष्ट्र में 09 और 10 जून को भारी वर्षा (64.5-115.5 मिमी) से लेकर बहुत भारी वर्षा (115.5-204.4 मिमी) और अत्यंत भारी वर्षा (>204.4 मिमी) होने की संभावना है।असम और मेघालय में 11 से 13 जून 2024 के दौरान भारी (64.5-115.5 मिमी) से लेकर बहुत भारी वर्षा (115.5-204.4 मिमी) होने की संभावना है।

Hindi News / National News / Monsoon Update: 20 जून तक राजस्थान में प्रवेश कर सकता है मानसून,अगले 120 घंटे में राजस्थान और मध्यप्रदेश सहित कर्नाटक में होगी तूफानी बारिश Red Alert

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.