राष्ट्रीय

Monsoon Update : ला नीना सितंबर तक, इस बार मानसून में सामान्य से ज्यादा होगी बारिश, यहां कम बरसेंगे बादल

Weather Update : भारत मौसम विज्ञान प्रमुख डॉ. मृत्युंजय महापात्र ने देश के अधिकांश हिस्सों में जून-सितंबर के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून अवधि में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान जताया गया है।

नई दिल्लीApr 16, 2024 / 10:28 am

Shaitan Prajapat

Monsoon Update : इस वर्ष देश में उत्तर-पश्चिम, पूर्व और पूर्वोत्तर के हिस्सों को छोड़कर अधिकांश हिस्सों में जून-सितंबर के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून अवधि में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान जताया गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने सोमवार को मौसम पूर्वानुमान में यह जानकारी दी। आइएमडी के मुताबिक उत्तर-पश्चिम, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में सामान्य से कम बारिश हो सकती है। उन्होंने कहा कि देश में अच्छे मानसून से संबंधित ला नीना की स्थिति अगस्त-सितंबर तक सक्रिय होने का अनुमान है।

उत्तर-पश्चिम में कम बरसेंगे बादल

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव डॉ एम रविचंद्रन ने कहा कि पूरे देश में इस साल दक्षिण-पश्चिम मानसून के तहत एक जून से 30 सितंबर के बीच अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है। इस साल देश में दीर्घावधि औसत बारिश 106 प्रतिशत रहने का अनुमान है। उत्तर-पश्चिम, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में बारिश सामान्य से कम हो सकती है।
यह भी पढ़ें

Patrika Interview : यशपाल आर्य बोले- जनता सब समझ चुकी है, कांग्रेस के पक्ष में है माहौल

औसत 87 सेमी होती है बारिश

रविचंद्रन ने कहा कि 106 फीसदी बारिश सामान्य से अधिक की श्रेणी में आती है और अगर दीर्घावधि औसत की 105 फीसदी से 110 फीसदी के बीच बारिश होती है तो इसे सामान्य से अधिक माना जाता है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में बारिश में मौसम में औसत 87 सेंटीमीटर बारिश होती है।

Hindi News / National News / Monsoon Update : ला नीना सितंबर तक, इस बार मानसून में सामान्य से ज्यादा होगी बारिश, यहां कम बरसेंगे बादल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.