भारतीय मौसम विभाग ने अत्याधुनिक सांख्यिकीय मॉडल से उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान, दक्षिण प्रायद्वीप में मानसून से पहले की बारिश का पैटर्न और भूमध्यरेखीय दक्षिण-पूर्वी हिंद महासागर और दक्षिण-पश्चिम प्रशांत महासागर के विभिन्न वायुमंडलीय पैरामीटर का अध्ययन करते हुए यह घोषणा की है। पिछले 19 वर्ष में केरल में मानसून के प्रवेश तिथि की घोषणा करने में मौसम विभाग 18 बार सफल रहा है। इस दौरान सिर्फ 2015 में चूक गया था।
आइएमडी महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा मानसून आमतौर पर एक जून को दस्तक देता है और 15 जुलाई तक पूरे देश को कवर कर लेता है। अभी मानसून की रफ्तार सामान्य से तेज है क्योंकि 19 मई को मानसून के बंगाल की खाड़ी से बढकऱ अंडमान-निकोबार पहुंचने की संभावना है, जो हर साल 22 मई को पहुंचता है। यानी तीन दिन आगे चल रहा है। इस गति से यह 31 मई को केरल तट पर पहुंच जाएगा।
मौसम विभाग के मुताबिक देश में अल नीनो सिस्टम कमजोर हो रहा है और ला नीना सक्रिय हो रहा है, जो अच्छे मानसून के लिए अनुकूल है। पिछले माह मौसम विभाग ने जून से सितंबर तक चलने वाले मानसूनी मौसम में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान जताया था।
दो चक्रवाती गतिविधियां सक्रिय एक चक्रवाती प्रसार दक्षिण-पूर्व अरब सागर और उससे सटे केरल पर बना हुआ है। एक और चक्रवाती प्रसार उत्तरी भूमध्य-रेखीय हिंद महासागर और निकटवर्ती कोमोरिन क्षेत्र के निचले स्तरों पर जारी है। इससे 16 से 17 मई के दौरान मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में बिजली गिरने तथा तूफानी हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। आइएमडी के मुताबिक 18 मई तक दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में कुछ स्थानों पर गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है।
आज से लू का प्रकोप शुरू अगले चार दिन लू की चेतावनी आइएमडी ने उत्तर-पश्चिम भारत में 18 मई तक हीटवेव की चेतावनी दी है। अगले चार दिन में उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के आसार हैं, जबकि पश्चिमी और मध्य भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि का पूर्वानुमान है। आइएमडी के मुताबिक राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, हरियाणा आदि राज्यों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रहेगा।
इन इलाकों में लू पश्चिमी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दक्षिण हरियाणा और बिहार में 16 से 18 मई , जबकि 17 से 18 मई के बीच उत्तरी मध्यप्रदेश और पूर्वी राजस्थान में के आसार हैं। अगले पांच दिन उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान तीन से पांच डिग्री बढऩे के आसार हैं।
…और यहां बारिश अरुणाचल प्रदेश में 16 से 18 मई और 17 से 18 मई को असम, मेघायल में भारी बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 17 से 19 मई के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होगी।
यह भी पढ़ें : Cyclone in Arabian sea: अरब सागर में उठ रहा है चक्रवात, केरल से मराठवाड़ा तक आएगा तूफान