राष्ट्रीय

देश की पहली ‘तेजस’ महिला पायलट बनीं Sq Ldr मोहना सिंह, 18 Flying Bullets का उड़ाएगी फाइटर जेट

India’s 1st Woman Tejas Fighter Pilot: मोहना सिंह (Mohana Singh) तेजस उड़ान से पहले बीकानेर के नाल एयरबेस पर Cobras Squadron में MiG-21 Bison उड़ा रही थी।

नई दिल्लीSep 20, 2024 / 01:12 pm

Akash Sharma

Mahna Singh First Tejas Pilot

India’s 1st Woman Tejas Fighter Pilot: स्क्वाड्रन लीडर मोहना सिंह (Mohana Singh) स्वदेशी एलसीए तेजस फाइटर जेट (LCA Tejas) का संचालन करने वाली विशिष्ट 18 फ्लाइंग बुलेट्स (18 Flying Bullets) स्क्वाड्रन में शामिल होने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बन गई हैं। राजस्थान के झुंझुनूं जिले की मोहना सिंह ने हाल ही जोधपुर में तरंग शक्ति (Tarang Shakti) अभ्यास के दौरान तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान भरी थी।
Air Force Squadron Leader Mohana Singh, who has become the first woman pilot to fly the Tejas fighter jet

स्क्वाड्रन लीडर मोहना सिंह उन तीन महिलाओं के पहले समूह का हिस्सा थीं, जो भारतीय वायुसेना में फाइटर पायलट बनीं। समूह में उनके अलावा स्क्वाड्रन लीडर भावना कंठ और स्क्वाड्रन लीडर अवनी चतुर्वेदी शामिल थीं, जो पश्चिमी रेगिस्तान में SU-30 MKI फाइटर जेट उड़ा रही हैं। मोहना अब तक Mig-21 उड़ा रही थीं। हाल ही उन्हें पाकिस्तान की सीमा से लगे गुजरात सेक्टर में नलिया हवाई अड्डे पर एलसीए स्क्वाड्रन में तैनात किया गया था। जोधपुर में तरंग शक्ति अभ्यास में LCA तेजस फाइटर जेट की उड़ान के दौरान उन्हें सेना और नौसेना के उपप्रमुखों को निर्देश देते देखा गया। जोधपुर एयरबेस पर इस अभ्यास में अमरीका, ग्रीस, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और कई अन्य देशों की वायुसेना ने अपने-अपने फाइटर जेट के साथ हिस्सा लिया था।

देश की हर बेटी के लिए बनीं प्रेरणा

वायुसेना सूत्रों के मुताबिक मोहना सिंह की यह उल्लेखनीय उपलब्धि देश की हर बेटी को इस फील्ड में आगे बढऩे की प्रेरणा देगी। यह वायुसेना में नारी सशक्तीकरण की प्रतिबद्धता भी दर्शाती है। महिलाओं के लिए 2016 में फाइटर स्ट्रीम खोलने के बाद वायुसेना में 20 महिला फाइटर पायलट हैं।

Hindi News / National News / देश की पहली ‘तेजस’ महिला पायलट बनीं Sq Ldr मोहना सिंह, 18 Flying Bullets का उड़ाएगी फाइटर जेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.