स्क्वाड्रन लीडर मोहना सिंह उन तीन महिलाओं के पहले समूह का हिस्सा थीं, जो भारतीय वायुसेना में फाइटर पायलट बनीं। समूह में उनके अलावा स्क्वाड्रन लीडर भावना कंठ और स्क्वाड्रन लीडर अवनी चतुर्वेदी शामिल थीं, जो पश्चिमी रेगिस्तान में SU-30 MKI फाइटर जेट उड़ा रही हैं। मोहना अब तक Mig-21 उड़ा रही थीं। हाल ही उन्हें पाकिस्तान की सीमा से लगे गुजरात सेक्टर में नलिया हवाई अड्डे पर एलसीए स्क्वाड्रन में तैनात किया गया था। जोधपुर में तरंग शक्ति अभ्यास में LCA तेजस फाइटर जेट की उड़ान के दौरान उन्हें सेना और नौसेना के उपप्रमुखों को निर्देश देते देखा गया। जोधपुर एयरबेस पर इस अभ्यास में अमरीका, ग्रीस, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और कई अन्य देशों की वायुसेना ने अपने-अपने फाइटर जेट के साथ हिस्सा लिया था।