राष्ट्रीय

Mohali Building Collapse: मोहाली में ढही बहुमंजिला इमारत, कई लोगों के दबे होने की आशंका, बचाव कार्य जारी

Mohali News: पंजाब के मोहाली में एक बहुमंजिला इमारत अचानक गिर गई। इमारत गिरने के बाद बहुत तेज आवाज हुई। वहीं तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी।

मोहालीDec 21, 2024 / 09:07 pm

Ashib Khan

Punjab: पंजाब के मोहाली में एक बहुमंजिला इमारत अचानक गिर गई। इमारत गिरने के बाद बहुत तेज आवाज हुई। वहीं तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस, एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है। हालांकि अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। अभी मलबा हटाने का काम जारी है। मलबे के अंदर कई लोगों के दबे होने की आशंका भी जताई जा रही है। 

मौके पर पहुंची NDRF

मोहाली के एएसपी ने बताया कि एक बिल्डिंग के गिरने की खबर मिली है। अभी तक इस बात की जानकारी नहीं है कि अंदर कितने लोग फंसे हुए है। बचाव कार्य जारी है और सारी मशीने अंदर लगी हुई हैं। मौके पर NDRF की टीम भी आ गई है। इसके अलावा पुलिस, जेसीबी, फायर ब्रिगेड सभी लोग राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं। स्थानीय लोगों द्वारा भी इसमें सहयोग किया जा रहा है। जल्द ही इसे क्लीयर कर लिया जाएगा। अगर कोई अंदर फंसा होगा तो उसे भी निकाल लिया जाएगा। इस घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, इस बारे में बाद में पता चलेगा। 

कई लोगों के दबे होने की आशंका

घटना के बारे में जानकारी देते हुए मोहाली के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर ने कहा कि सोहाना गांव में बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक बहुमंजिला इमारत ढह गई। इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। इमारत गिरते ही बहुत तेज आवाज हुई। यह सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और मलबा हटाने लगे। घटना की जानकारी मिले पर मौके पर पुलिस पहुंच गई है और राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है। 
यह भी पढ़ें

क्या Priyanka Gandhi की छीन जाएगी लोकसभा की सदस्यता? मामला पहुंचा हाईकोर्ट, जानें पूरा मामला

Hindi News / National News / Mohali Building Collapse: मोहाली में ढही बहुमंजिला इमारत, कई लोगों के दबे होने की आशंका, बचाव कार्य जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.