दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
शपथ ग्रहण समारोह रविवार को शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में होगा। सुरक्षा बढ़ा दी गई है और दिल्ली यातायात पुलिस ने राष्ट्रपति भवन के आसपास की सड़कों पर डायवर्जन और प्रतिबंधों के संबंध में एक एडवाइजरी जारी की है। इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में धारा 144 सीआरपीसी लागू कर दी गई है। इसके अलावा, मेहमानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली में हवा से जमीन तक निगरानी चालू है। भारत के पड़ोसी और हिंद महासागर क्षेत्र के कई शीर्ष नेता भारत के ‘पड़ोसी पहले’ और ‘सागर’ (क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास) दृष्टिकोण के अनुरूप पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे, एक सरकारी अधिकारी ने शनिवार को पुष्टि की।
शपथ ग्रहण समारोह में ये विदेशी मेहमान होंगे शामिल
पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने वाले नेताओं में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के पीएम जगन्नाथ, नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और भूटान के पीएम शेरिंग तोबगे शामिल हैं।लुटियंस में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
दिल्ली यातायात पुलिस ने राष्ट्रपति भवन के आसपास की सड़कों पर मार्ग परिवर्तन और प्रतिबंध के संबंध में परामर्श जारी किया है। यातायात पुलिस के अनुसार, रविवार को दोपहर 2 बजे से रात 11 बजे तक संसद मार्ग (ट्रांसपोर्ट भवन और टी-पॉइंट रफी अहमद किदवई मार्ग के बीच), नॉर्थ एवेन्यू रोड, साउथ एवेन्यू रोड, कुशक रोड, राजाजी मार्ग, कृष्ण मेनन मार्ग, तालकटोरा रोड और पंडित पंत मार्ग बंद रहेंगे और केवल पैदल चलने वालों को ही आवाजाही की अनुमति होगी। यह भी पढ़ें
PM Modi Oath: मोदी आज लगातार तीसरी बार लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ, शामिल होंगे 50-55 मंत्री
यह भी पढ़ें
PM मोदी की आयुष्मान भारत योजना में इलाज हुआ बंद, छह महीनों से करोड़ों रुपए बकाया
यह भी पढ़ें