कैबिनेट की मंजूरी पर मीडिया से बातचीत में अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह योजना देश में सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले बोर्ड के निर्माण को बढ़ावा देगी।
आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट के निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना से देश में आने वाले 6 वर्षों में सेमीकंडक्टर चिप्स का एक कंप्लीट इकोसिस्टम विकसित किया जाएगा। इसमें सेमीकंडक्टर डिजाइन, कंपोनेंट्स का निर्माण और डिस्प्ले फैब्रिकेशन यूनिट्स की स्थापना शामिल है।
सरकार का उद्देश्य इसके जरिए Rupay डेबिट कार्ड और BHIM-UPI के जरिए डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देना है और देश में डिजिटल भुगतान को मजबूत करना है।
बता दें कि कोरोना महामारी के कारण आज दुनिया गंभीर चिप संकट से जूझ रही है। इससे जुड़ी दुनियाभर में 169 इंडस्ट्री इस संकट से प्रभावित हुई हैं। वर्ष 2022 में चिप संकट और गहरा सकता है।