राष्ट्रीय

Mobile Tower Fraud: लाखों कमाने के चक्कर में हो जाएगा बड़ा नुकसान, धोखाधड़ी से ऐसे बचें

Mobile Tower Scam: निजी जमीन परमोबाइल टॉवर लगवाने के बदले टेलीकॉम कंपनियां भूमि मालिक को अच्छा खासा किराया देती है। इसका फायदा उठाते हुए साइबर अपराधी (Cyber Crime) लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं। अगर आपके पास भी ऐसे फेक कॉल आता है तो हो जाइए सावधान।

नई दिल्लीOct 13, 2024 / 09:41 am

Akash Sharma

Mobile Tower Fraud

Fake Calls and Massage Scam: स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या बढ़ने के साथ टेलीकॉम सेक्टर (Telecom Sector) की कंपनियों को अपना नेटवर्क बढ़ाना पड़ रहा है। मोबाइल टावर (Mobile Tower) जगह-जगह बनाए जा रहे हैं। कई टॉवर निजी जमीन पर भी लगाए जा रहे हैं और इसके बदले टेलीकॉम कंपनियां भूमि मालिक को अच्छा खासा किराया देती है। इसका फायदा उठाते हुए साइबर अपराधी (Cyber Crime) लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं। अगर आपके पास भी ऐसे मोबाइल टॉवर लगवाने के लिए फेक कॉल आता है तो हो जाइए सावधान। आइए जानते हैं इस तरह की धोखाधड़ी से कैसे बचा जाए-

कॉल या मैसेज के जरिए ऐसे करते हैं फ्रॉड

साइबर अपराधी आपको क़ॉल या मैसेज के जरिए अपने जाल में फंसाते हैं। ऐसे अपराधी आपको कॉल या मैसेज से आपके घर की छत पर, खेत में या खाली जमीन पर मोबाइल टावर लगवाने के लिए बोलते हैं। इसके लिए वो आपको हर महीने हजारों रुपये किराया और कई दूसरे फायदे देने का लालच देते हैं। इनके बहकावे में आकर कई लोग जरूरी दस्तावेज और जानकारी शेयर कर देते हैं। इतना ही नहीं उनकी ओर से मांगा गया रजिस्ट्रेशन शुल्क भी ट्रांसफर कर अपना नुकसान करवा लेते हैं। अगर आपके पास भी इस तरह की फ्रॉड कॉल आ रहे हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है।

ऐसे करें बचाव 

धोखाधड़ी से बचने के लिए टावर लगाने के नाम पर आए कॉल पर भरोसा न करें। ऐसी किसी भी कॉल पर कभी भी कोई जानकारी शेयर न करें। साथ ही किसी भी तरह की रकम ट्रांसफर करने से बचें। आपको भरोसा दिलाने के लिए ठग NOC भेजते हैं। ये भी फर्जी होती है।टेलीकॉम सेक्टर न तो वह टावर लगाने के लिए कॉल करता है और न ही NOC जारी करता है। इस तरह के कॉल को तुरंत ब्लॉक कर दें और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाएं।

Hindi News / National News / Mobile Tower Fraud: लाखों कमाने के चक्कर में हो जाएगा बड़ा नुकसान, धोखाधड़ी से ऐसे बचें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.