एक-दूसरे के साथ ज्यादा समय बिताने की चाह में लत बनी बाधक
अभिभावक-बच्चों के रिश्तों पर स्मार्टफोन का असर जानने के लिए किए गए सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे नहीं चाहते कि माता-पिता के स्मार्टफोन में सोशल मीडिया, इंटरटेनमेंट और गेमिंग ऐप की सुविधा हो। दूसरी तरफ 75 फीसदी अभिभावक इसको लेकर चिंतित हैं कि उनके बच्चे स्मार्टफोन की लत की वजह से परिवार के साथ सार्थक रिश्ते नहीं बना पा रहे हैं। इसके बावजूद बच्चे और अभिभावक, दोनों स्मार्टफोन की लत छोडऩे को तैयार नहीं हैं। रिपोर्ट में चेतावनी दी गई कि स्मार्टफोन से रिश्तों में दरार पैदा होने का खतरा है। यह भी पढ़ें
Rules Change: आज से बदल गए OTP और Credit Card से जुड़े ये नियम, हर जेब पर दिखेगा असर!
कितने नहीं रह सकते स्मार्टफोन के बगैर…
—76 फीसदी अभिभावकों और 71 फीसदी बच्चों ने माना कि वे स्मार्टफोन के बगैर नहीं रह सकते।—64 फीसदी बच्चे मानते हैं कि उन्हें स्मार्टफोन की लत लग चुकी है।
—60 फीसदी से ज्यादा बच्चों ने कहा कि अगर उनके दोस्त सोशल मीडिया ऐप से हट जाएं तो वे भी इन ऐप का इस्तेमाल छोड़ सकते हैं।