राष्ट्रीय

आस्था के नाम पर मॉब लिंचिंगः सरस्वती पूजा का चंदा नहीं देने पर युवक की पीट-पीट कर हत्या

Mob Lynching in Bihar: सरस्वती पूजा का चंदा नहीं देने पर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मामला बिहार के नवादा जिले से सामने आया है। जहां आस्था के नाम मॉब लिंचिंग जैसी घटना को सरेराह अंजाम दिया गया। इधर मामला सामने आने पर पुलिस छानबीन में जुटी है।

Jan 25, 2023 / 03:08 pm

Prabhanshu Ranjan

Mob Lynching in Bihar: Youth beaten to death for not giving donation for Saraswati Puja

Mob Lynching in Bihar: कल 26 जनवरी के साथ-साथ वंसत पंचमी यानि की सरस्वती पूजा का त्योहार भी पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस दिन लोग विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना करेंगे। बिहार, यूपी सहित कई राज्यों में इस पूजा का विशेष आकर्षण होता है। शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ गली-मोहल्लों मां शारदे की प्रतिमा स्थापित की जाती है। लेकिन बीते कुछ सालों से सरस्वती पूजा के नाम गुंडागर्दी काफी तेजी से बढ़ी है। सरस्वती पूजा से पहले चंदा वसूली के नाम पर कुछ युवक सड़कों पर उतर जाते हैं। फिर मनचाहा पैसा नहीं मिलने पर मारपीट पर भी उतारू हो जाते है। ऐसी ही एक घटना में सरस्वती पूजा का मनमाफिक चंदा नहीं मिलने पर कुछ बदमाशों ने एक युवक को एक इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। मामला बिहार के नवादा जिले से सामने आया है। जहां आस्था के नाम मॉब लिंचिंग जैसी घटना को सरेराह अंजाम दिया गया। इधर मामला सामने आने पर पुलिस छानबीन में जुटी है।


नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र की घटना


दरअसल बिहार के नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक की सरस्वती पूजा का चंदा नहीं देने के कारण पीट पीटकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि विजयपुर गांव में सरस्वती पूजा के चंदा नहीं देने के कारण कुछ युवकों ने पीट-पीट कर एक टोटो चालक की हत्या कर देने का मामला सामने आया है।

1000 रुपए चंदा मांग रहे थे, ऑटो चालक 20 रुपए दे रहा था

मृतक की पहचान अकबरपुर थाना क्षेत्र के आशाबिगहा निवासी रवींद्र राजवंशी के रूप में की गयी है। मृतक के परिजनों के मुताबिक, रविंद्र मंगलवार को अपनी मां के देहांत के बाद परिजनों को लेकर नदी में स्नान के लिए गया था। वापस लौटने के दौरान सिरदला नरहट पथ पर विजयपुर गांव के समीप कुछ युवक सरस्वती पूजा का चंदा मांग रहे थे। चंदा मांगने वाले युवक रवींद्र से 1000 रुपए की मांग कर रहे थे। वो 20 रुपए दे रहा था।

 


मनचाहा पैसा नहीं देने पर जमकर पीटा


रवींद्र के मना करने पर आरोप है कि युवकों ने उसकी पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे आनन फानन में स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और पूरे मामले की जांच जारी है।

एसपी बोले- एक आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी

इधर, एएसआई भोला प्रसाद ने बताया कि परिवार के लोगों का आरोप है कि चंदे को लेकर विवाद हुआ। उसी दौरान मारपीट की गई है। इसके कारण युवक की मौत हुई है। मामले की जांच की जा रही है। एसपी अमरीश राहुल ने बताया कि सिरदला थाने के विजयपुर गांव में सरस्वती पूजा के चंदे को लेकर विवाद में एक आदमी की हत्या हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ें – भाजपा की महिला विधायक पर चोरी का आरोप, केस दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच

Hindi News / National News / आस्था के नाम पर मॉब लिंचिंगः सरस्वती पूजा का चंदा नहीं देने पर युवक की पीट-पीट कर हत्या

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.