scriptUPI Payment: UPI से कर दिया गलत अकाउंट में पेमेंट! तो ऐसे पाएं पैसे वापिस, जानिए पूरा प्रोसेस | mistakenly sent money to wrong account via upi know how to get refund step by step process | Patrika News
राष्ट्रीय

UPI Payment: UPI से कर दिया गलत अकाउंट में पेमेंट! तो ऐसे पाएं पैसे वापिस, जानिए पूरा प्रोसेस

Online Payment: मौजूदा समय में अधिकांश लोग कैश की जगह UPI पेमेंट कर रहे हैं। यूपीआई के कई फायदे हैं तो कई नुकसान भी हो रहा है। कई बार UPI पेमेंट करते समय गलती से दूसरे अकाउंट में पैसे चले जाते हैं।

Sep 13, 2023 / 02:31 pm

Shaitan Prajapat

Online Payment

Online Payment

Online Payment: आज डिजिटल का जमाना है और हर किसी के पास स्मार्टफोन है। मौजूदा समय में अधिकांश लोग कैश की जगह UPI (Unified Payments Interface) पेमेंट कर रहे हैं। यूपीआई के कई फायदे हैं तो कई नुकसान भी हो रहा है। कई बार UPI पेमेंट करते समय गलती से दूसरे अकाउंट में पैसे चले जाते हैं। इसके अलावा गलत QR कोड स्कैन करने से पैसे किसी दूसरे खाते में चला जाता है। अगर आपके साथ ऐसा हो जाता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको कुछ स्टेप बना है जिनकी मदद से आप अपने पूरे पैसे वापस पा सकते हैं।


यहां जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

अगर आप से UPI से गलत आईडी या नंबर पर पेमेंट हो गया है तो आप इसकी शिकायत कर सकते है। शिकायत करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payments Corporation Of India NPCI) की वेबसाइट https://www.npci.org.in/ पर विजिट करें। इसके बाद होम पर What we do सेक्शन में UPI ऑप्शन में Dispute Redressal Mechanism पर क्लिक करें। इसके बाद Complaint के ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर यहां Transaction सेक्शन में incorrectly transferred to another account को सलेक्ट कर अपनी जानकारी और शिकायत भरकर समिट करें।

यह भी पढ़ें

RBI New Order: लोन के मामले में रिजर्व बैंक का बड़ा फैसला, अब बैंकों ने ये डॉक्यूमेंट देने में की देरी तो साथ में देना होगा हर्जाना



तीन दिनों के भीतर करनी होगी शिकायत

इसके बाद आपकी शिकायत पर लोकपाल नियुक्त किया जाता है। इस मामले को लेकर हर अपडेट के लिए आपको बैंक के संपर्क रहना चाहिए। इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपको शिकायत गलत पेमेंट होने के तीन दिनों के अंदर ही करनी होगी। खाताधारक ने बैंक को मंजूरी दे दी तो आपका पैसा आपको वापस जल्द मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें

Food Poisoning : तेलंगाना के बाद बिहार में जहरीला भोजन खाने से 50 बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती




Hindi News / National News / UPI Payment: UPI से कर दिया गलत अकाउंट में पेमेंट! तो ऐसे पाएं पैसे वापिस, जानिए पूरा प्रोसेस

ट्रेंडिंग वीडियो