झारखंड के गिरिडीह में हुई नाबालिग लड़की की हत्या का का खुलासा हो गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नाबालिग लड़की अपने ही मुहल्ले के नाबालिग लड़के से प्यार करती थी और वह उससे शादी करना चाहती थी। वहीं, उसकी मां अपनी बेटी की शादी दूसरे लड़के से करना चाहती थी। इसके लिए मां ने अपनी बेटी को मनाने की भी बहुत कोशिश की। लेकिन जब नाबालिग बेटी नहीं मानी तो मां ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
प्रेमी से शादी के दिद्द पर अड़ी थी नाबालिग
ये पूरा मामला झारखंड के बगोदर के हरिजन मुहल्ले की है। यहां एक अल्पसंख्यक समुदाय की 15 साल नाबालिग लड़की की शनिवार की शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नाबालिग लड़की को मुहल्ले के नाबालिग लड़के से प्यार था और वह उससे निकाह करना चाहती थी।
वहीं, उसकी मां उसका निकाह कहीं और कराना चाह रही थी, लेकिन लड़की अपने प्रेमी से ही शादी करने की जिद्द पर अड़ी थी। इस कारण मां ने बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। बेटी की हत्या के बाद मां ने थाने पहुंचकर बेटी की हत्या की बात पुलिस को बताई। यह बात जब सार्वजनिक हुई तब लोगों के होश उड़ गए।
पिता के शिकायत पर मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज
वहीं, इस पूरे हत्याकांड के बाद आरोपी महिला के पति ने बगोदर थाने में लिखित शिकायत की है, जिसमें पत्नी को आरोपी बनाया गया है। वहीं, पुलिस ने बेटी को मौत के घाट उतारने वाली मां को जेल भेज दिया। पुलिस ने जिस पिस्टल से गोली मारी गई थी, उसे भी जब्त कर लिया है।
मामले की बारीकी से छानबीन कर रही पुलिस
इस बाबत एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि प्रेम-प्रसंग में नाबालिग लड़की की गोली मारकर उसकी मां ने ही हत्या कर दी है। हालांकि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरे मामले में अभी एक- दो ऐसे सवाल भी हैं, जो अनसुलझे हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर पिस्टल कहां से आया और उसे कौन मंगाया था। पुलिस इन बिंदुओं पर भी बारीकी से छानबीन कर रही है।
ये भी पढ़ें: 500 लड़कियों ने प्रोफेसर पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, बोली- चैंबर में बुलाकर हमारे साथ…’