आपबीती सुनाते हुए नम हुईं मजदूरों की आंखें
जानकारी के मुताबिक आज जम्मू रेलवे स्टेशन के फुटपाथ पर भारी संख्या में लोग बैठे हैं। ये सभी रोजगार की तलाश में कश्मीर आए थे, लेकिन बीते कुछ दिनों से कश्मीर में हो रही हत्याओं के चलते ये प्रवासी मजदूर घर वापसी करना चाहते हैं। इस दौरान मीडिया से अपना हाल बयां करते हुए मजदूरों की आंखे नम हो गईं। मजदूरों का कहना है कि बस एक बार हम सही सलामत अपने घर पहुंच जाए फिर हम कभी वापस कश्मीर नहीं आएंगे।
जानकारी के मुताबिक आज जम्मू रेलवे स्टेशन के फुटपाथ पर भारी संख्या में लोग बैठे हैं। ये सभी रोजगार की तलाश में कश्मीर आए थे, लेकिन बीते कुछ दिनों से कश्मीर में हो रही हत्याओं के चलते ये प्रवासी मजदूर घर वापसी करना चाहते हैं। इस दौरान मीडिया से अपना हाल बयां करते हुए मजदूरों की आंखे नम हो गईं। मजदूरों का कहना है कि बस एक बार हम सही सलामत अपने घर पहुंच जाए फिर हम कभी वापस कश्मीर नहीं आएंगे।
प्रवासी मजदूरों का कहना है कि वो रोजगार की तलाश में यहां आए थे, लेकिन जब वो जिंदा ही नहीं रहेंगे फिर उनके परिवारों का ध्यान कौन रखेगा। हमारा कश्मीर में रहना बिल्कुल सुरक्षित नहीं है, आतंकी गैर-कश्मीरियों को बीते कई दिनों से निशाना बना रहे हैं। मजदूरों का कहना है उनके पास कोई जमापूंजी भी नहीं है, कुछ ने आरोप लगाया कि जिस ईंट के भट्टे में वे काम करते थे वहां के मालिक ने उनका बकाया पैसा भी नहीं दिया है।
यह भी पढ़ें