गेमिंग सेक्टर में हुई अबतक कितनों की गई नौकरियां
टेक दिग्गज कंपनी Microsoft के गेमिंग डिवीजन में वर्तमान समय में 22,000 कर्मचारी काम कर रहे हैं। इस छंटनी के दौरान कंपनी अपने नौ प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही है। बता दें कि गेमिंग सेक्टर से इस साल 6 हजार कर्मचारियों की नौकरी जा चुकी है। वहीं पिछले साल गेमिंग सेक्टर में काम करने वाले 9,000 कर्मचारियों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी थी।
इस साल ये बड़ी कंपनियां कर चुकी हैं छंटनी
दिग्गज कंपनी Google ने अपने कई विभागों से कर्मचारियों की छंटनी का फैसला लिया है। इसके तहत एक हजार से भी अधिक कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है। गेम स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिस्कॉर्ड ने भी अपने लगभग 170 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला लिया है। अमेजन अपने प्राइम वीडियो और MGM स्टूडियो में कर्मचारियों की छंटनी सैंकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल देगी। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट भी अपने 5-7 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करेगी। इसमें 1,500 लोगों की नौकरी जाएगी।
ये भी पढ़ें:NCERT में असिस्टेंट एडिटर, डीटीपी ऑपरेटर और प्रूफ रीडर के पदों पर होगी भर्ती, सैलरी, आवश्यक योग्यता समेत जानिए पूरी डिटेल