पिछले मानसून में नहीं दिखा पाया ज्यादा असर
पिछले साल मानसून सीजन में अल नीनो की छाया बनी हुई थी, लेकिन स्थानीयपरििस्थतियों के कारण यह औसत बारिश पर ज्यादा असर नहीं दिखा पाया। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार 2023 का मानसून सीजन 94.4 प्रतिशत बारिश के साथ समाप्त हुआ था। देश में 94 प्रतिशत से 106 प्रतिशत के बीच बारिश को सामान्य माना जाता है।
अमरीका के राष्ट्रीय समुद्री और वायुमंडलीय प्रशासन (एनओएए) ने पिछले सप्ताह कहा था कि इस बारे में 79 प्रतिशत संभावना है कि अल नीनो अप्रेल-जून तक ‘ईएनएसओ-न्यूट्रल’ में परिवर्तित हो जाएगा और जून-अगस्त में ला नीना विकसित होने की 55 प्रतिशत संभावना है। यूरोपीय संघ की कॉपरनिकस क्लाइमेट चेंज सर्विस ने पुष्टि की है कि अल नीनो कमजोर पड़ने लगा है। मजबूत अल नीनो परिघटना के बाद ला नीना की प्रवृत्ति रही है। ला नीना विकसित होने से यह साल पिछले वर्ष जितना गर्म भी नहीं रहेगा। अल नीनो के सक्रिय होने से वैश्विक स्तर पर 2023 को सबसे गर्म वर्ष रहा