इस समय पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। पिछले कई दिनों से उत्तर-पश्चिम भारत के राज्यों में कोल्ड डे को लेकर अलर्ट जारी था। लेकिन अब वह धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 11 जनवरी से उत्तर-पश्चिम भारत में कोल्ड डे और गंभीर कोल्ड डे की स्थिति कम होने वाली है। हालांकि अगले चार से पांच दिनों तक सुबह और रात के वक़्त घना कोहरा छाया रहने का अनुमान है।
इन दिनों पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान 5-10 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है। वहीं, मौसम विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन के मुताबिक गुरुवार को देश के 9 राज्यों में बारिश की संभावना है।
इन राज्यों में छाया रहेगा घना कोहरा
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार और शुक्रवार की सुबह जम्मू-कश्मीर और उत्तर पश्चिम राजस्थान के कुछ स्थानों पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, ओडिशा और त्रिपुरा में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। वहीं, उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड-डे से लेकर गंभीर कोल्ड-डे की स्थिति हो सकती है।
हिमाचल को बर्फ का इंतजार
मौसम के मिजाज में उठापटक के बीच हिमालय को बर्फबारी का इंतजार है। गुलमर्ग से लेकर शिमला तक सभी बर्फ का इंतजार कर रहे हैं। मंगलवार को कुफरी में हल्की बर्फ गिरी है लेकिन केदारनाथ की पहाड़ियां अभी भी खाली ही हैं।
इन राज्यों में बारिश की संभावना
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप, तेलंगाना, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश संभव है।
ये भी पढ़ें: Today Petrol Diesel Prices: राजस्थान-एमपी समेत कई राज्यों में सस्ता हुआ पेट्रोल, जानें अपने शहर का रेट