scriptWeather Update: IMD की भविष्यवाणी, अगले 5 दिन तक पड़ेगी भयंकर सर्दी, दिल्ली-राजस्थान समेत उत्तर भारत में कोहरे का कहर | meteorological department prediction there will be severe cold for next 5 days in rajasthan delhi up including north india | Patrika News
राष्ट्रीय

Weather Update: IMD की भविष्यवाणी, अगले 5 दिन तक पड़ेगी भयंकर सर्दी, दिल्ली-राजस्थान समेत उत्तर भारत में कोहरे का कहर

Today Weather Update: मौसम विभाग की तरफ से अपडेट की गई रिपोर्ट के मुताबिक अगले 5 दिनों के दौरान पूरे उत्तर भारत में भयंकर सर्दी पड़ने वाली है।

Jan 12, 2024 / 08:59 am

Prashant Tiwari

  meteorological department prediction there will be severe cold for next 5 days in rajasthan delhi up including north india


समूूचे उत्तर भारत में इन दिनों सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है। दिल्ली, राजस्थान समेत कई राज्यों में कड़ाके की सर्दी के साथ ही कोहरा भी लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है। वहीं, मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक तो उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में अगले पांच दिनों तक सुबह के वक्त घना कोहरा के साथ ही कड़ाके की सर्दी देखने को मिलेगी। पंजाब में 13 से 15 जनवरी के बीच कोल्ड से गंभीर कोल्ड डे की स्थिति रहने की आशंका है। वहीं, शुक्वार को देश के कई राज्यों में सुबह के वक्त घना कोहरा देखने को मिला है। मौसम विभाग की मुताबिक दोपहर बाद लोगों को कोहरे से आजादी मिल सकती है। 

 

इन राज्यों में कोहरे का कहर

मौसम विभाग की तरफ से अपडेट की गई रिपोर्ट के मुताबिक, 11 जनवरी रात 12 बजे जम्मू डिवीजन के अलग-अलग हिस्सों में बहुत घने कोहरे की सूचना मिली। वहीं, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम कोहरे की स्थिति देखी गई है।

cold.jpg

 

कितना रहेगा तापमान

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को नई दिल्ली समेत पूरेे उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान 06 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। वहीं, नई दिल्ली में आज घना कोहरा भी देखने को मिलेगा। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक देश की राजधानी नई दिल्ली में कोहरा देखने को मिलेगा।

इन राज्यों में छाया रहेगा घना कोहरा

वहीं, मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबकि शुक्रवार को उत्तरी राजस्थान के कुछ जगहों पर घना से बहुत घना कोहरा छाने का अनुमान है। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी मध्य प्रदेश, ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाया रहेगा। वहीं, दक्षिणी तमिलनाडु और लक्षद्वीप में एक या दो जगहों पर हल्की बारिश संभव है।

Hindi News / National News / Weather Update: IMD की भविष्यवाणी, अगले 5 दिन तक पड़ेगी भयंकर सर्दी, दिल्ली-राजस्थान समेत उत्तर भारत में कोहरे का कहर

ट्रेंडिंग वीडियो