scriptदिल्ली-राजस्थान, यूपी-बिहार में हीटवेव को लेकर मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल | Meteorological Department made forecast about heatwave in Delhi Rajasthan UP Bihar will be heavy rains in these states | Patrika News
राष्ट्रीय

दिल्ली-राजस्थान, यूपी-बिहार में हीटवेव को लेकर मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल

Weather Update: मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अगले 4 दिनों के दौरान उत्तर भारत के कई राज्यों में लू का कहर जारी रहने का अनुमान है।

नई दिल्लीMay 21, 2024 / 06:04 pm

Prashant Tiwari

इन दिनों देश के उत्तर भारत के राज्यों में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी है। देश की राजधानी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, यूपी, बिहार, एमपी-राजस्थान के कई इलाकों में तापमान 47 डिग्री के आस पास पहुंच जा रहा है। ऐसे में मौसम विभाग ने एक बार फिर से लू और हीटवेव को लेकर नई चेतावनी जारी की है। 
 21 से 24 मई के दौरान इन राज्यों में रहेगा हीटवेव का प्रकोप
मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अगले 4 दिनों के दौरान उत्तर भारत के कई राज्यों में लू का कहर जारी रहने का अनुमान है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी और पश्चिम राजस्थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में 21 से 24 मई के दौरान हीटवेब का असर देखने को मिलेगा। 
वहीं, पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडिशा, गुजरात, सौराष्ट्र, कच्छ और विदर्भ के हिस्सों में भी 25 मई तक लू चलने की संभावना है। 

45 डिग्री के पार पहुंच रहा पारा
बता दें कि इन दिनों पारा लगातार 45 डिग्री के पार रह रहा है। सोमवार को राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ में तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के बड़े हिस्सों में यह 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। गर्मी और उसके प्रभाव को देखते हुए मौसम विभाग ने बच्चों और बुजुर्गों को लेकर कई तरह की एडवाइजारी जारी की है। बता दें कि आईएमडी लू की घोषणा तब करता है जब मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और पहाड़ी क्षेत्रों में कम से कम 30 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक हो जाता है। 
Meteorological Department predicts heat wave in Delhi-Rajasthan, UP-Bihar, clouds will rain heavily in these states
इन राज्यों में बारिश के आसार

आईएमडी के अनुसार अगले 2 दिनों के दौरान 22 मई के आसपास बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव प्रणाली विकसित होने की संभावना है। 24 मई की सुबह तक इसके उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने की उम्मीद है। मौसम के इस पैटर्न से 24 और 25 मई को उत्तरी ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की उम्मीद है। इसके साथ ही आंध्र प्रदेश में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 

Hindi News / National News / दिल्ली-राजस्थान, यूपी-बिहार में हीटवेव को लेकर मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल

ट्रेंडिंग वीडियो