राष्ट्रीय

Weather Forecast: दिल्ली-पंजाब, राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी का सितम, इन राज्यों में होगी भारी ओलावृष्‍ट‍ि और बारिश

IMD Alert: IMD की तरफ से दी गई ताजा जानकारी के मुताबिक, राजस्‍थान, द‍िल्‍ली, पंजाब, हर‍ियाणा, यूपी, एमपी समेत कई राज्‍यों में अगले 2 से 3 द‍िनों के दौरान कोल्‍ड डे से लेकर सी‍व‍ियर कोल्‍ड डे की स्‍थ‍िति रहेगी।

Jan 07, 2024 / 08:34 am

Prashant Tiwari

 

जनवरी का पहला हफ्ता अब अपने खात्मे की तरफ है। लेकिन कड़ाके की स्रदी से निजात मिलता नहीं दिख रहा है। कड़ाके की सर्दी के कारण कई राज्यों में कोल्ड-डे तो कई राज्यों में सीवियर कोल्ड-डे घोषित किया गया है। वहीं, मौसम विभााग के मुताबिक, नए हफ्ते की शुरुआत के साथ ही राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में अगले दो दिनों तक कोल्ड डे से लेकर ‘गंभीर’ कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक अभी ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। वहीं, अगले दो दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा और धीरे-धीरे कम होगा।

 

राजस्थान-पंजाब समेत इन राज्यों में सी‍व‍ियर कोल्‍ड डे घोषित

IMD की तरफ से दी गई ताजा जानकारी के मुताबिक, राजस्‍थान, द‍िल्‍ली, पंजाब, हर‍ियाणा, यूपी, एमपी समेत कई राज्‍यों में अगले 2 से 3 द‍िनों के दौरान कोल्‍ड डे से लेकर सी‍व‍ियर कोल्‍ड डे की स्‍थ‍िति रहेगी। इसके चलते इन राज्‍यों में 8-9 जनवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। इसके बाद ही इन राज्‍यों में इससे धीरे-धीरे राहत म‍िलने की उम्‍मीद है।

o.jpg

इन राज्यों में ओलावृष्‍ट‍ि की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक पश्‍च‍िमी व‍िक्षोभ के कारण उत्तर पश्‍च‍िम और मध्‍य भारत के राज्‍यों पर इसका असर पड़ेगा। इस वजह से 8 से 10 जनवरी के दौरान गरज और ओलावृष्‍ट‍ि के साथ बार‍िश होने का पूर्वानुमान है। IMD के मुताबिक राजस्‍थान और पश्‍च‍िमी मध्‍य प्रदेश में ओलावृष्‍ट‍ि की संभावना है। उत्तर पश्‍च‍िम भारत, मध्‍य भारत के अलावा गुजरात और महाराष्‍ट्र में बार‍िश की संभावना है।
rain.jpg

दक्ष‍िण भारत में अगले 5 द‍िनों तक होगी भारी बा‍र‍िश

मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए अपडेट के मुताबिक दक्ष‍िण भारत में अगले 5 द‍िनों तक भारी बा‍र‍िश होने की संभावना है। केरल में भी 2 द‍िनों तक भारी बार‍िश और दक्ष‍िण प्रायद्वीपीय भारत में भी हल्‍की बार‍िश होने के आसार हैं। तटीय इलाकों खासकर तम‍िलनाडु के ल‍िए मछुआरों को खास चेतावनी दी गई है।
ये भी पढ़ें: गजब, जम्मू-कश्मीर में टूटा 77 साल का रिकॉर्ड, एक साल में पहुंचे दो करोड़ पर्यटक, पत्थरबाजी हुई जीरो

Hindi News / National News / Weather Forecast: दिल्ली-पंजाब, राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी का सितम, इन राज्यों में होगी भारी ओलावृष्‍ट‍ि और बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.