जनवरी का पहला हफ्ता अब अपने खात्मे की तरफ है। लेकिन कड़ाके की स्रदी से निजात मिलता नहीं दिख रहा है। कड़ाके की सर्दी के कारण कई राज्यों में कोल्ड-डे तो कई राज्यों में सीवियर कोल्ड-डे घोषित किया गया है। वहीं, मौसम विभााग के मुताबिक, नए हफ्ते की शुरुआत के साथ ही राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में अगले दो दिनों तक कोल्ड डे से लेकर ‘गंभीर’ कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक अभी ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। वहीं, अगले दो दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा और धीरे-धीरे कम होगा।
राजस्थान-पंजाब समेत इन राज्यों में सीवियर कोल्ड डे घोषित
IMD की तरफ से दी गई ताजा जानकारी के मुताबिक, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, यूपी, एमपी समेत कई राज्यों में अगले 2 से 3 दिनों के दौरान कोल्ड डे से लेकर सीवियर कोल्ड डे की स्थिति रहेगी। इसके चलते इन राज्यों में 8-9 जनवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। इसके बाद ही इन राज्यों में इससे धीरे-धीरे राहत मिलने की उम्मीद है।
इन राज्यों में ओलावृष्टि की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के राज्यों पर इसका असर पड़ेगा। इस वजह से 8 से 10 जनवरी के दौरान गरज और ओलावृष्टि के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है। IMD के मुताबिक राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि की संभावना है। उत्तर पश्चिम भारत, मध्य भारत के अलावा गुजरात और महाराष्ट्र में बारिश की संभावना है।दक्षिण भारत में अगले 5 दिनों तक होगी भारी बारिश
मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए अपडेट के मुताबिक दक्षिण भारत में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है। केरल में भी 2 दिनों तक भारी बारिश और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में भी हल्की बारिश होने के आसार हैं। तटीय इलाकों खासकर तमिलनाडु के लिए मछुआरों को खास चेतावनी दी गई है।