राष्ट्रीय

मोदी सरकार के बारे में मार्क जकरबर्ग की गलतबयानी पर मेटा ने मांगी माफी, अश्विनी वैष्णव ने उठाया था मुद्दा

Mark Zuckerberg: मेटा इंडिया के उपाध्यक्ष शिवनाथ ठुकराल ने मार्क जुकरबर्ग के बयान पर माफी मांगी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा मार्क जुकरबर्ग का यह अवलोकन कि 2024 के चुनावों में कई मौजूदा पार्टी फिर से नहीं चुनी गईं, कई देशों के लिए सही है लेकिन भारत के लिए नहीं।

नई दिल्लीJan 15, 2025 / 07:04 pm

Ashib Khan

Mark Zuckerberg

Mark Zuckerberg: मेटा ने अपने सीईओ मार्क जुकरबर्ग के साल 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर की गई टिप्पणी पर माफी मांगी है। हाल ही में मार्क जुकरबर्ग ने एक पॉडकास्ट में टिप्पणी की थी कोविड-19 के बाद कई देशों में चुनाव हुए और भारत समेत कई देशों की सरकारें गिर गईं। Meta सीईओ मार्क जुकरबर्ग के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने नाराजगी जताई थी। अब मेटा इंडिया ने अपने मालिक की इस टिप्पणी के लिए मांगी माफी है।

मेटा इंडिया ने मांगी माफी

मेटा इंडिया के उपाध्यक्ष शिवनाथ ठुकराल ने मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) के बयान पर माफी मांगी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा मार्क जुकरबर्ग का यह अवलोकन कि 2024 के चुनावों में कई मौजूदा पार्टी फिर से नहीं चुनी गईं, कई देशों के लिए सही है लेकिन भारत के लिए नहीं। हम इस अनजाने में हुई गलती के लिए क्षमा चाहते है। मेटा के लिए भारत एक अविश्वसनीय रूप से महत्वपूर्ण देश बना हुआ है और हम इसके अभिनव भविष्य के केंद्र में होने की उम्मीद करते हैं।

अश्विनी वैष्णव ने जताई थी नाराजगी

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत सरकार के बारे में गलत दावे को लेकर मार्क जुकरबर्ग पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको गलत सूचना फैलता देखना निराशाजनक है। केंद्रीय मंत्री ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में 2024 के चुनाव में 64 करोड़ से अधिक मतदाता शामिल हुए। भारत के लोगों ने पीएम मोदी (PM Modi) के नेतृत्व वाली एनडीए पर फिर से भरोसा जताया। जुकरबर्ग का दावा है कि 2024 के चुनावों में भारत सहित अधिकांश मौजूदा सरकारें कोविड के बाद हार गईं, यह तथ्यात्मक रूप से गलत है।

मेटा इंडिया की माफी पर निशिकांत दुबे ने दी प्रतिक्रिया

मार्क जुकरबर्ग की टिप्पणी पर मेटा इंडिया द्वारा माफी मांगने पर बीजेपी सांसद ने कहा कि यह भारत के लोगों की जीत है। मेटा की यह माफी भारतीय संसद और सरकार के प्रति जनता के भरोसे की पुष्टि है। भविष्य में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को अन्य मामलों में भी तलब किया जाएगा। बता दें कि निशिकांत दुबे आईटी संसदीय पैनल के प्रमुख हैं।
यह भी पढ़ें

नरेंद्र मोदी डिग्री विवाद: ऐसे तो कोई आएगा और सारे छात्रों के नाम मांगने लगेगा, दिल्ली हाई कोर्ट में बोले एसजी तुषार मेहता

Hindi News / National News / मोदी सरकार के बारे में मार्क जकरबर्ग की गलतबयानी पर मेटा ने मांगी माफी, अश्विनी वैष्णव ने उठाया था मुद्दा

लेटेस्ट राष्ट्रीय न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.