सिंधु जल संधि पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहाकि, हमने पाकिस्तान को 1960 की सिंधु जल संधि में संशोधन के लिए 25 जनवरी को नोटिस जारी किया है। मुझे पाकिस्तान या विश्व बैंक की ओर से किसी भी तरह की प्रतिक्रिया की जानकारी नहीं मिली है।
प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहाकि, हम SCO की वर्तमान अध्यक्षता करते हैं। हम पाकिस्तान सहित सभी SCO देशों को निमंत्रण देते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि वे इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुझे लगता है कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने ऐसे आयोजनों में भाग लिया होगा। मुझे नहीं पता कि किसने पुष्टि इसकी की है।
ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तानी समर्थक लगातार भारतीय जनता को परेशान कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में 15 दिन के अंदर तीन बार हिंदू मंदिर पर हमला हुआ है। मेलबर्न में खालिस्तान समर्थक लगातार हिंदू मंदिरों को निशाना बना रहे हैं। पहले 17 जनवरी को मेलबर्न में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर पर हमला किया गया था। मेलबर्न के अल्बर्ट पार्क में हिंदू मंदिर को तोड़ा गया है। मंदिर की दीवारों पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे हुए हैं। फिर मेलबर्न के फेडरेशन स्क्वायर पर रविवार को खालिस्तानी समर्थकों ने तिरंगा झंडा लिए स्टूडेंट और कुछ लोगों को खदेड़ना शुरू कर दिया है। और हमला किया। खालिस्तान समर्थक अपना खुद का झंडा हाथ में लिए हैं। ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने हंगामा शांत कराने की कोशिश की।