राष्ट्रीय

MCD New Mayor: AAP के महेश खींची बने नए मेयर, बीजेपी प्रत्याशी को 3 वोटों से हराया

MCD New Mayor: दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत मिली है। आप प्रत्याशी महेश खींची मेयर बन गए हैं। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार किशन लाल को तीन वोटों से हरा दिया। मेयर पद के लिए कुल 265 वोट पड़े थे। लेकिन इसमें से दो वोट अमान्य करार दे दिए गए।

नई दिल्लीNov 14, 2024 / 08:18 pm

Ashib Khan

MCD New Mayor: दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत मिली है। आप प्रत्याशी महेश खींची (Mahesg Khichi)मेयर बन गए हैं। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार किशन लाल (Kishan Lal) को तीन वोटों से हरा दिया। मेयर पद के लिए कुल 265 वोट पड़े थे। लेकिन इसमें से दो वोट अमान्य करार दे दिए गए। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महेश खींची को 133 जबकि बीजेपी के किशन लाल को 130 वोट मिले। महेश खींची करोलबाग के देवनगर से पार्षद हैं। शैली ओबेरॉय के बाद अब वह मेयर पद की जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। बता दें कि शैली ओबेरॉय का कार्यकाल बढ़ाया गया था।

जीत के बाद बोले महेश खींची

मेयर चुनाव जीतने के बाद महेश खींची ने कहा मैं उन सभी पार्षदों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मुझे जीत दिलाई है। इसके साथ ही मैं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का तहेदिल से धन्यवाद करना चाहूंगा। हमारे शीर्ष नेतृत्व का भी मैं दिल से धन्यवाद करता हूं।

‘दिल्ली का करेंगे विकास’

उन्होंने कहा कि एक छोटे से कार्यकर्ता को इतने बड़े पद पर पहुंचाने का काम सिर्फ आम आदम पार्टी ही कर सकती है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया बेहद सुचारू रही और विश्वास दिलाया कि सभी पार्षद पूरी मेहनत के साथ दिल्ली के विकास के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा हमारा एकमात्र उद्देश्य दिल्ली का विकास करना है और वह हम किसी भी कीमत पर करेगे रहेंगे।

पीठासीन अधिकारी ने लौटा दी थी फाइल

मेयर पद के लिए अप्रैल 2024 में आम आदमी पार्टी और भाजपा की ओर से प्रत्याशी घोषित कर दिए गए थे। लेकिन पीठासीन अधिकारी ने यह कहकर फाइल लौटा दी थी कि मुख्यमंत्री की तरफ से कोई सिफारिश नहीं थी। इसके मद्देनजर नया मेयर चुने जाने तक शैली ओबेरॉय का कार्यकाल बढ़ाया गया था। तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उन दिनों जेल में थे। इसलिए वह इस संबंध में किसी भी प्रकार की सिफारिश नहीं कर पाए थे। इससे पहले दिसंबर 2022 में जब नगर निगम के चुनाव हुए थे, तो आम आदमी पार्टी ने 134 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इसके बाद ‘आप’ पार्षद शैली ओबेरॉय फरवरी 2023 में महापौर बनी थीं। अप्रैल 2024 में मेयर पद का चुनाव टल गया था।
यह भी पढ़ें

पत्नी को क्यों नहीं बनाया दिल्ली का सीएम, Arvind Kejriwal ने खोला राज

Hindi News / National News / MCD New Mayor: AAP के महेश खींची बने नए मेयर, बीजेपी प्रत्याशी को 3 वोटों से हराया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.