वोट काटना और जोड़ना दिल्ली सरकार का काम – भाजपा सांसद भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि, इस घटना की जानकारी के बाद राज्य निर्वाचन आयोग को कॉल कर इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद भड़के मनोज तिवारी ने कहाकि, वोट काटना और जोड़ना दिल्ली सरकार का काम है। साथ ही कहा कि अगर किसी का दो जगह वोट है तो वह एक जगह से वोट कटवा सकता है, लेकिन इसके लिए वोटर ही अप्लाई करेगा, लेकिन उससे पूछे बिना वोट कैसे काट सकते हैं।
कट्टर बेईमानों औऱ भ्रष्टाचारियों के सरदार हैं केजरीवाल – मनोज तिवारी अरविंद केजरीवाल के कट्टर ईमानदार सरकार को वोट देने की बात पर पलटवार करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि, वह कट्टर बेईमानों औऱ भ्रष्टाचारियों के सरदार हैं। जिनके वोट काटे गए हैं, उनकी बात सुनी जानी चाहिए। इसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। अगर जरूरत पड़ी तो री-इलेक्शन की भी मांग करेंगे।
दिल्ली की जनता सब जानती है – दिलीप पांडे भाजपा सांसद मनोज तिवारी के इस आरोप पर आप ने तत्काल पलटवार किया। आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे ने कहा कि, मनोज तिवारी रोना बंद करें, क्योंकि दिल्ली की जनता सब जानती है। दिल्ली के लोग भाजपा के एमसीडी में 15 साल के शासन से त्रस्त हो चुके हैं। हमारी अपील है कि दिल्ली वाले वोट ज़रूर डालें। भाजपा अपनी जमीन खो चुकी है।