scriptदिल्ली में तीन नहीं बिकेगी शराब, बैचेन हुए शराबी | MCD elections Liquor sale banned in Delhi for 3 days drunkards are restless | Patrika News
राष्ट्रीय

दिल्ली में तीन नहीं बिकेगी शराब, बैचेन हुए शराबी

Liquor sale banned शुक्रवार शाम से तीन दिन तक दिल्ली में शराब की बिक्री नहीं होगी। आबकारी विभाग ने यह आदेश जारी किया है। इस सूचना के बाद आबकारी विभाग के आदेश से नाखुश शराब प्रेमी अपने जुगाड़ में लग गए हैं। जानें किस वजह से दिल्ली में तीन दिन शराब बंद रहेगी।

Dec 01, 2022 / 03:07 pm

Sanjay Kumar Srivastava

wine.jpg

दिल्ली में तीन नहीं बिकेगी शराब, बैचन हुए शराबी

दिल्ली में तीन दिन शराब नहीं बिकेगी। शुक्रवार शाम से तीन दिन तक शराब की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। इस सूचना के बाद दिल्ली में शराब के शौकिनों में बैचनी फैल गई है। और वे शराब के जुगाड़ में जुट गए हैं। पर घबराने की बात नहीं है सिर्फ 2 दिसंबर को शाम साढ़े पांच बजे से 4 दिसंबर, 2022 को शाम 5,30 बजे तक और फिर से 7 दिसंबर, 2022 को दिल्ली में मतगणना के दिन ड्राय डे घोषित किया है। आबकारी विभाग ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार शाम से तीन दिनों तक शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। तीन दिन का प्रतिबंध चुनाव प्रचार खत्म होने से लेकर मतदान खत्म होने तक लागू रहेगा। 7 दिसंबर को जब मतगणना होगी तो शराब बिक्री पर फिर से रोक रहेगी। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग होगी।
मतगणना के दिन ड्राय डे का ऐलान

आबकारी विभाग की जारी अधिसूचना में कहा गया, दिल्ली में निकाय चुनाव को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने 2 दिसंबर को शाम साढ़े पांच बजे से 4 दिसंबर, 2022 को शाम 5,30 बजे तक और फिर से 7 दिसंबर, 2022 को दिल्ली के पूरे एनसीटी में मतगणना के दिन ड्राय डे घोषित किया है।
आबकारी विभाग और दिल्ली पुलिस करेगी शहर में गश्त

अधिसूचना में कहा गया है कि इन तीन दिन सभी शराब की दुकानें, बार, बिक्री के आउटलेट बंद रहेंगे। आबकारी विभाग और दिल्ली पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए शहर में गश्त करेगी कि शराब का अनधिकृत भंडारण या अनधिकृत शराब का परिवहन नहीं हो रहा है।

Hindi News / National News / दिल्ली में तीन नहीं बिकेगी शराब, बैचेन हुए शराबी

ट्रेंडिंग वीडियो