आवारा पशुओं से दिलाएंगे निजात एमसीडी चुनाव के लिए आप के घोषणा पत्र का ऐलान करते हुए सीएम केजरीवाल ने जनता से वादा किया कि, दिल्ली साफ सुथरी होगी। आवारा पशुओं से निजात मिलेगा। और दिल्ली की सबसे बड़ी समस्या पार्किंग की नई व्यवस्था की जाएगी। सड़कों गलियों की साफ-सफाई करेंगे। दिल्ली में पार्किंग की समस्या से निजात दिलाएंगे। आवारा पशुओं को सड़कों से हटाएंगे। दिल्ली की सड़कों की मरम्मत कराएंगे। एमसीडी के स्कूल और अस्पताल शानदार बनाएंगे।
एमसीडी चुनाव : केजरीवाल की 10 गारंटी – कूड़े के पहाड़ ख़त्म,साफ़ Delhi
– वसूली बंद
– Parking समस्या ख़त्म
– आवारा जानवरों का समाधान
– बेहतर सड़कें-गलियां
– शिक्षा-स्वास्थ्य
– सुंदर Parks
– समय पर वेतन
– व्यापारियों को समस्याओं से मुक्ति
– Vending Zone
– वसूली बंद
– Parking समस्या ख़त्म
– आवारा जानवरों का समाधान
– बेहतर सड़कें-गलियां
– शिक्षा-स्वास्थ्य
– सुंदर Parks
– समय पर वेतन
– व्यापारियों को समस्याओं से मुक्ति
– Vending Zone
आप ने बनाया ‘एमसीडी वार रूम’ अपनी चुनावी तैयारियों की निगरानी के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने ‘एमसीडी वार रूम’ की स्थापना की। यह सभी आयोजनों और आप के जनसभा कार्यक्रम ‘जनसंवाद’ के प्रबंधन का काम करेगा। वॉर रूम सभी स्टार प्रचारकों के कार्यक्रमों की निगरानी करेगा। सभी 250 सीटों पर सफल नामांकन सुनिश्चित करने के लिए वकीलों की एक केंद्रीय टीम बनाई जा रही है, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक वकील नियुक्त किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी अपने सभी 10 फोकल बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए एमसीडी चुनाव लड़ेगी।