scriptDelhi MCD Elections : AAP ने जारी किया अपना घोषणा पत्र केजरीवाल ने दीं 10 गारंटी, दिल्ली से खत्म करेंगे तीनों कूड़े के पहाड़ | MCD elections Aam Aadmi Party released manifesto promising to end all three garbage mountains | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi MCD Elections : AAP ने जारी किया अपना घोषणा पत्र केजरीवाल ने दीं 10 गारंटी, दिल्ली से खत्म करेंगे तीनों कूड़े के पहाड़

Aam Aadmi Party Manifesto दिल्ली एमसीडी चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। जहां भाजपा दिल्ली एमसीडी पर एक बार फिर भगवा फहराना चाहती है तो दूसरी तरफ आप किसी भी हाल में दिल्ली एमसीडी का चुनाव जितना चाहती है। आम आदमी पार्टी ने आज शुक्रवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया। साथ ही सीएम केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को 10 गारंटी दीं।

Nov 11, 2022 / 12:21 pm

Sanjay Kumar Srivastava

mcd_elections.jpg

Delhi MCD Elections : AAP ने जारी किया अपना घोषणा पत्र केजरीवाल ने दीं 10 गारंटी, दिल्ली से खत्म करेंगे तीनों कूड़े के पहाड़

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव 2022 के लिए भाजपा ने अपना घोषणा पत्र ‘वचन पत्र’ गुरुवार को जारी किया। आज शुक्रवार को आम आदमी पार्टी सुप्रीमो व दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी एमसीडी चुनाव के लिए आप के घोषणा पत्र का ऐलान किया। केजरीवाल ने 10 गारंटी की घोषणा की है। आप के घोषणा पत्र ‘केजरीवाल की 10 गारंटी’ में सीएम केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से वादा किया कि, दिल्ली से कूड़े के पहाड़ खत्म कर दिए जाएंगे। और नया कोई कूड़े का पहाड़ नहीं बनने दिया जाएगा। एमसीडी चुनावों के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग पड़ेगी। 7 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी।
आवारा पशुओं से दिलाएंगे निजात

एमसीडी चुनाव के लिए आप के घोषणा पत्र का ऐलान करते हुए सीएम केजरीवाल ने जनता से वादा किया कि, दिल्ली साफ सुथरी होगी। आवारा पशुओं से निजात मिलेगा। और दिल्ली की सबसे बड़ी समस्या पार्किंग की नई व्यवस्था की जाएगी। सड़कों गलियों की साफ-सफाई करेंगे। दिल्ली में पार्किंग की समस्या से निजात दिलाएंगे। आवारा पशुओं को सड़कों से हटाएंगे। दिल्ली की सड़कों की मरम्मत कराएंगे। एमसीडी के स्कूल और अस्पताल शानदार बनाएंगे।
एमसीडी चुनाव : केजरीवाल की 10 गारंटी

कूड़े के पहाड़ ख़त्म,साफ़ Delhi
वसूली बंद
Parking समस्या ख़त्म
आवारा जानवरों का समाधान
बेहतर सड़कें-गलियां
शिक्षा-स्वास्थ्य
सुंदर Parks
समय पर वेतन
व्यापारियों को समस्याओं से मुक्ति
Vending Zone
आप ने बनाया ‘एमसीडी वार रूम’

अपनी चुनावी तैयारियों की निगरानी के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने ‘एमसीडी वार रूम’ की स्थापना की। यह सभी आयोजनों और आप के जनसभा कार्यक्रम ‘जनसंवाद’ के प्रबंधन का काम करेगा। वॉर रूम सभी स्टार प्रचारकों के कार्यक्रमों की निगरानी करेगा। सभी 250 सीटों पर सफल नामांकन सुनिश्चित करने के लिए वकीलों की एक केंद्रीय टीम बनाई जा रही है, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक वकील नियुक्त किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी अपने सभी 10 फोकल बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए एमसीडी चुनाव लड़ेगी।
https://twitter.com/AHindinews/status/1590955529463300096?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / National News / Delhi MCD Elections : AAP ने जारी किया अपना घोषणा पत्र केजरीवाल ने दीं 10 गारंटी, दिल्ली से खत्म करेंगे तीनों कूड़े के पहाड़

ट्रेंडिंग वीडियो