दिल्ली मेट्रो में रोजाना सफर करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ी दिल्ली-एनसीआर की लाइफलाइन दिल्ली मेट्रो में पहली बार प्रतिदिन सफर करने वाले यात्रियों की औसत संख्या 50 लाख के पार पहुंच गई है। इससे दिल्ली मेट्रो घाटे से उबरने में मदद मिलेगी।
दिल्ली में तीन दिन शराब पर बैन दिल्ली आबकारी विभाग ने दिल्ली में निकाय चुनाव को देखते हुए 2 दिसंबर को शाम साढ़े पांच बजे से 4 दिसंबर, 2022 को शाम 5,30 बजे तक और फिर से 7 दिसंबर, 2022 को दिल्ली के पूरे एनसीटी में मतगणना के दिन ड्राय डे घोषित किया है। इन दिनों सभी शराब की दुकानें, बार, बिक्री के आउटलेट बंद रहेंगे।
4 दिसंबर को होगी दिल्ली एमडीसी चुनाव की वोटिंग दिल्ली एमडीसी चुनाव की वोटिंग 4 दिसंबर को होगी। और 7 दिसंबर को नतीजे आएंगे। एमसीडी चुनाव की घोषणा के साथ आचार संहिता लागू हो चुकी है। दिल्ली नगर निगम की 250 सीटें हैं। इनमें से अनुसूचित जाति के लिए 42 सीटें आरक्षित की गई हैं। महिलाओं के लिए भी 50 फीसदी सीटें आरक्षित रहेंगी। इन सभी सीटों को चिन्हित कर लिया गया है।