राष्ट्रीय

Maruti Suzuki की ये कार हुई टैक्स फ्री! बस इतने रुपए में मिल जाएगा न्यू मॉडल

Maruti Suzuki Tax Free Car: मारुति सुजुकी ने अपनी न्यू जनरेशन स्विफ्ट (Swift New Generation) को कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (CSD) पर भी उपलब्ध करा दी है। जानते हैं इसके सभी वैरिएंट की CSD कीमतें-

नई दिल्लीAug 17, 2024 / 11:22 am

Akash Sharma

Maruti Suzuki New Generation car 2024

Maruti Suzuki Tax Free Car: मारुति सुजुकी ने अपनी न्यू जनरेशन स्विफ्ट (Swift New Generation) को कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (CSD) पर भी उपलब्ध करा दी है। देश की सेवा करने वाले जवानों के लिए इस कैंटीन पर कई कारों को बेचा जाता है। जवानों को CSD पर इस कार पर लगने वाला GST काफी कम देना पड़ता है। खास बात ये है कि सेना के जवानों को 28% की बजाय सिर्फ 14% Tax ही देना पड़ता है।
Maruti Suzuki Swift New Generation Price on Road
न्यू मारुति स्विफ्ट शोरूम कीमतें Vs CSD Price
1.2-लीटर पेट्रोल MT
वैरिएंटशोरूमCSDअंतर
LXIRs. 6,49,000Rs. 5,72,265Rs. 76,735
VXIRs. 7,29,500Rs. 6,37,136Rs. 92,364
ZXIRs. 8,29,500Rs. 7,26,072Rs. 1,03,428
ZXI PlusRs. 8,99,500Rs. 7,88,835Rs. 1,10,665
ZXI Plus DTRs. 9,14,500Rs. 8,08,015Rs. 1,06,485
1.2-लीटर पेट्रोल AMT
VXIRs. 7,79,500Rs. 6,78,852Rs. 1,00,648
ZXIRs. 8,79,500Rs. 7,67,573Rs. 1,11,927
ZXI PlusRs. 9,49,500Rs. 8,29,903Rs. 1,19,597
ZXI Plus DTRs. 9,64,500Rs. 8,47,882Rs. 1,16,618
Maruti Suzuki Swift features
Maruti Suzuki Swift features

मारुति सुजुकी न्यू स्विफ्ट की कीमतें (Maruti Suzuki Swift Price on Road)

मारुति सुजुकी न्यू स्विफ्ट के LXI ट्रिम की शोरूम पर कीमत 6,49,000 रुपए है। वहीं CSD पर इस कार की कीमतें 5,72,265 रुपए से शुरू होती है। इस तरह इसके बेस वैरिएंट पर 76,735 रुपए का Tax बच जाता है।
Maruti Suzuki Swift car New Generation Mileage
New Generation Maruti Suzuki Swift car

न्यू जेन स्विफ्ट का डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस (New Gen Swift Design Features And Specification)

मारुति सुजुकी न्यू स्विफ्ट में बिल्कुल नया इंटीरियर (Interior) देखने को मिलेगा। इसका केबिन काफी शानदार है। इसमें रियर एसी (Rear AC) वेंट्स मिलते हैं। इस कार में वायरलेस चार्जर और डुअल चार्जिंग पोर्ट (Dual Charging Ports) मिलेंगे। साथ ही न्यू स्विफ्ट में रियर व्यू कैमरा (Rear View Camera) मिलेगा। इससे ड्राइवर कार को आसानी से पार्क कर सकता है। इसमें 9 इंच की फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलती है। इसमें नया डिजाइन (New Design) किया गया डैशबोर्ड (Dashboard) मिलता है। ये स्क्रीन वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ एंड्रॉयड ऑटो एंड एपल कारप्ले को सपोर्ट करती है। सेंटर कंसोल को फिर से डिजाइन किया गया है। इसके अलावा इसमें नया LED फॉग लैंप मिलता है। इसमें बलेनो और ग्रैंड विटारा जैसा ही ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल पैनल दिया गया है।

Hindi News / National News / Maruti Suzuki की ये कार हुई टैक्स फ्री! बस इतने रुपए में मिल जाएगा न्यू मॉडल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.