राष्ट्रीय

Maruti Suzuki Brezza Urbano: मारुति सुजुकी की ब्रेजा का नया एडिशन Alto K10, Celerio, S-Presso को देगा टक्कर, इतने रुपये में मिल जाएगा टॉप मॉडल

Maruti Suzuki Brezza Urbano SUV: मारुति सुजुकी अपनी सब-कॉम्पैक्ट SUV ब्रेजा के नए एडिशन (Brezza New Edition Urbano SUV) को मार्केट में उतारने की तैयारी में है।

नई दिल्लीJul 07, 2024 / 11:45 am

Akash Sharma

Maruti Suzuki Brezza Urbano SUV

Maruti Suzuki Brezza Urbano SUV: मारुति सुजुकी अपनी सब-कॉम्पैक्ट SUV ब्रेजा के नए एडिशन (Brezza New Edition Urbano SUV) को मार्केट में उतारने की तैयारी में है। इस नए वेरिएंट का नाम ब्रेजा अर्बनो होगा। ये नया वेरिएंट मारुति सुजकी के मॉडल ऑल्टो के10 (Alto k10), सेलेरियो (Celerio) और एस-प्रेसो (S-Presso) के ड्रीम सीरीज वर्जन की तरह हो सकता है। ब्रेजा के इस नए वेरिएंट की कीमत गाड़ी के बेस वेरिएंट से ज्यादा हो सकती है।
Maruti Suzuki Celerio

CNG फीचर्स के साथ आएगा नया एडिशन

मारुति सुजुकी ने ब्रेजा (Brezza) के इस नए एडिशन को लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है। सोशल मीडिया पर इस कार की डिटेल्स को लेकर एक वाउचर वायरल हो रहा है। इस वाउचर में दावा किया जा रहा है कि ये नया वेरिएंट LXi और VXi वेरिएंट्स पर बेस्ड होगा। इसके साथ ही नए एडिशन में CNG टेक्नोलोजी का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। मारुति सुजुकी ने ब्रेजा के बेस और मिड वेरिएंट को और भी आकर्षित बनाने के लिए इनमें नए फीचर्स को शामिल किया है। LXi वेरिएंट के Urbano एडिशन में रियर पार्किंग कैमरा, एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट फॉग लैम्प किट, स्पीकर्स, बॉडी साइड मोल्डिंग और व्हील आर्च क्लैडिंग के फीचर को जोड़ा गया है।
Maruti Suzuki Alto k10
Maruti Suzuki Alto k10

ब्रेजा अर्बनो का इंजन बेहद दमदार

माारुति सुजुकी के इस नए वेरिएंट में 1.5 लीटर, 4 सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा मिल सकता है। ये सुविधा मारुति के CNG वेरिएंट्स के साथ दिया जा रही है। इस इंजन के साथ में मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ही ट्रांसमिशन जुड़े मिल सकते हैं। इस इंजन से 102 bhp की पावर मिलेगी और 137 Nm का  टॉर्क जेनरेट होगा।
Maruti Suzuki S Presso
Maruti Suzuki S Presso

ब्रेजा के नए वेरिएंट में जुड़ेंगे ये फीचर्स

वहीं इस कार के VXi वेरिएंट में इन सभी फीचर्स के साथ ही एक स्पेशल डैशबोर्ड ट्रिम, मेटल सिल गार्ड्स, एख रजिस्ट्रेशन प्लेट फ्रेम औप 3D फ्लोर मैट्स को भी लगाया गया है. लेकिन अभी कार निर्माता कंपनी इस एडिशन को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है।
maruti suzuki brezza urbano suv
maruti suzuki brezza urbano suv

इतने रुपये में मिल जाएगा नया वेरिएंट

मारुति सुजुकी ब्रेजा के इस नए एडिशन में करीब 23 एसेसरीज को जोड़ा गया है। इससे इस SUV की कीमत करीब 1.34 लाख रुपये तक बढ़ सकती है। खबरों के मुताबिक, ब्रेजा अर्बनो की एक्स-शोरूम प्राइस 8.49 लाख रुपये से शुरू हो सकती है, ये इसके बेस वेरिएंट एसयूवी से 15 हजार रुपये अधिक है। वहीं मारुति सुजुकी ब्रेजा की एक्स-शोरूम प्राइस 8.34 लाख रुपये से शुरू होकर 14.14 लाख रुपये तक जाती है।

Hindi News / National News / Maruti Suzuki Brezza Urbano: मारुति सुजुकी की ब्रेजा का नया एडिशन Alto K10, Celerio, S-Presso को देगा टक्कर, इतने रुपये में मिल जाएगा टॉप मॉडल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.