कब होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार?
डॉ. मनमोहन सिंह पूर्व प्रधानमंत्री रह चुके हैं, ऐसे में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि उनका का अंतिम संस्कार शनिवार यानी 28 दिसंबर को किया जाएगा। गुरुवार देर रात दिल्ली में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार परसों (शनिवार) किया जाएगा। यह भी पढ़ें
Manmohan Singh Death: ‘मेरी गड्डी तो मारुति 800 है’, सुरक्षा गार्ड ने किए मनमोहन सिंह की जिंदगी से जुड़े दिलचस्प खुलासे
कहां होगा अंतिम संस्कार?
दिल्ली में ही पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। बता दें कि देश के पूर्व प्रधानमंत्रियों का अंतिम संस्कार दिल्ली में ही किसी खास स्थल पर होता है। जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी का अंतिम संस्कार राजघाट परिसर में ही हुआ था। कई पूर्व पीएम के लिए अलग से समाधि स्थल भी बनाया जाता है। अंतिम संस्कार का तरीका और जगह दिवंगत व्यक्ति और उनके परिवार की धार्मिक आस्थाओं के मुताबिक फाइनल किया जाता है। कई बार गृह राज्य में भी अंतिम संस्कार किया जाता है। अभी तक जगह तय नहीं की गई है। सूत्रों के अनुसार, आज अंतिम संस्कार की जगह फाइनल कर ली जाएगी। यह भी पढ़ें