दिल्ली की योगशाला को बंद नहीं होगी डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट पर लिखा कि, केजरीवाल जी का योग से दिल्ली को स्वस्थ बनाने का संकल्प कभी नहीं रुकेगा। भाजपा कितनी भी साजिश कर ले, वह दिल्ली की योगशाला को बंद नहीं कर पाएगी।
एमसीडी चुनाव : आप को मिला व्यापक जनसमर्थन इस बीच एमसीडी प्रचार के आखिरी दिन आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारकों ने दिल्ली के सभी 250 वार्डों में रोड शो किया। पार्टी के उम्मीदवारों ने राजधानी के 500 इलाकों में पैदल प्रचार किया, पदयात्राएं कीं और व्यापक जनसमर्थन प्राप्त किया।
एमसीडी चुनाव : आप ने जमकर किया चुनाव प्रचार आप ने 14,862 जनसंवादों, नुक्कड़ सभाओं, घर-घर, पदयात्राओं, नुक्कड़ नाटकों, लोकतंत्र के लिए नृत्य, मैजिक शो के साथ दिल्ली के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचने का प्रयास किया।