scriptएयर इंडिया को मिला शानदार नया यूनीफॉर्म, जानिए किस मशहूर ड्रेस डिजाइनर ने किया डिजाइन? | Manish Malhotra designed Air India new uniform see picture | Patrika News
राष्ट्रीय

एयर इंडिया को मिला शानदार नया यूनीफॉर्म, जानिए किस मशहूर ड्रेस डिजाइनर ने किया डिजाइन?

Air India new uniform: देश की सबसे पुरानी एयरलाइंस एयर इंडिया ने मंगलवार को अपने पायलटों और क्रू मेंमबर्स के लिए लिए नया यूनीफॉर्म को लागू कर दिया।

Dec 13, 2023 / 09:55 am

Prashant Tiwari

   Manish Malhotra designed Air India new uniform see picture


देश की सबसे पुरानी एयरलाइंस एयर इंडिया ने मंगलवार को अपने पायलटों और क्रू मेंमबर्स के लिए लिए नया यूनीफॉर्म को लागू कर दिया। एयरलाइंस ने अपने नए ड्रेस को देश के एक फेमस फैशन डिजाइनर से डिजाइन कराया है। बता दें कि यह पहली बार है जब 1932 में अपनी स्थापना के छह दशक बीच जाने के बाद एयरलाइन ने स्टॉफ की वर्दी में बदलाव किया । बता दें कि यह बदलाव ऐसे समय में किया गया है जब एयरलाइन विलय के माध्यम से विस्तारा को अपने अधीन ला रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नए यूनीफॉर्म को इस साल के अंत तक अनिवार्य कर दिया जाएगा।

 

इस फेमस डिजायनर ने डिजाइन किए कपड़े

बता दें कि एयरलाइन ने अपने 10,000 से अधिक फ्लाइट क्रू, ग्राउंड स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों के लिए लाल, बैंगन और सुनहरे रंग की नई वर्दी डिजाइन करने के लिए फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को नियुक्त किया था। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि वर्दी के नए रंग आत्मविश्वासपूर्ण जीवंत नए भारत का प्रतिनिधित्व करते है।

एयरलांइस को आधुनिक बनाने में जुटा है टाटा ग्रुप

कंपनी की तरफ से जारी किए गए आधिकारिक बयान में एयरलाइन ने कहा कि नई वर्दी उसके चल रहे आधुनिकीकरण कार्यक्रम के हिस्से के रूप में एयर इंडिया की नई वैश्विक ब्रांड पहचान की अभिव्यक्ति में एक और कदम है। एयर इंडिया को उम्मीद है कि वह 2023 के अंत तक अपने वर्दीधारी कर्मचारियों के लिए नया लुक शुरू कर देगी। एयर इंडिया एक महत्वाकांक्षी सुधार योजना पर काम कर रही है और उसने इस साल की शुरुआत में बोइंग और एयरबस से 470 विमानों का ऑर्डर दिया है।

https://twitter.com/ManishMalhotra?ref_src=twsrc%5Etfw

 

भविष्य के लिए एक रोमांचक नया अध्याय लिखेगा- कैंपबेल विल्सन

एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने कहा, “एयर इंडिया के चालक दल की वर्दी विमानन इतिहास में दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित वर्दी में से एक है, और हमारा दृढ़ विश्वास है कि मनीष मल्होत्रा का अभिनव पहनावा एयर इंडिया के भविष्य के लिए एक रोमांचक नया अध्याय लिखेगा।” यह हमारी नई पहचान, सेवा सिद्धांतों और वैश्विक विमानन में नए मानक स्थापित करने के हमारे प्रयास के सार को पूरी तरह से दर्शाता है।”

यूनिफॉर्म डिजाइन करके सम्मानित महसूस कर रहा

वहीं डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने कहा कि वह एयर इंडिया के लिए वर्दी डिजाइन करने का अवसर पाकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं। राष्ट्रीय ध्वजवाहक के रूप में योगदान देने और भारतीय फैशन की भव्यता और आकर्षण को प्रदर्शित करने में सक्षम होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मेरा उद्देश्य ऐसी वर्दी बनाना था जो भारत की विविध संस्कृति और परंपराओं के सार को प्रदर्शित करने के साथ-साथ एक आधुनिक और परिष्कृत लुक भी दे।

Hindi News / National News / एयर इंडिया को मिला शानदार नया यूनीफॉर्म, जानिए किस मशहूर ड्रेस डिजाइनर ने किया डिजाइन?

ट्रेंडिंग वीडियो